एस के डी अकैडमी वृन्दावन में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
Program organized on the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose at SKD Academy Vrindavan
Jan 23, 2024, 16:35 IST
लखनऊ : एस के डी अकैडमी, वृन्दावन में आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने सुभाष चन्द्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे। उनके विचारों से हमें नव भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा मिलती है |
नव भारत के निर्माण में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों की प्रासंगिकता
कार्यक्रम के दौरान एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था “नव भारत के निर्माण में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों की प्रासंगिकता”। इस प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार छात्रा अंजलि पाल को, द्वितीय पुरस्कार अवंतिका पाण्डेय और तृतीय पुरस्कार रचित साहू को मिला। कार्यक्रम में संस्थान की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती निशा सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती कुसुम बत्रा, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री डी के सिंह, और कॉलेज के सम्मानित शिक्षक गण उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय