लोकसभा और राज्यसभा में क्या अंतर है | Rajya Sabha Ka Gathan Kaise Hota Hai?

राज्यसभा के सदस्य के लिए योग्यताएं क्या हैं | Rajya Sabha Me Kya Kam Hota Hai?

राज्यसभा का चुनाव कैसे किया जाता है? लोकसभा और राज्यसभा में बड़ा कौन है?

Rajya Sabha Ka Gathan Kab Hua?

राज्यसभा का चुनाव कैसे किया जाता है?

Rajya Sabha Ka Kya Kaam Hota Hai?

हमारे देश की सत्ता को चलाने के लिए राज्यसभा का बेहद खास महत्व होता है... लेकिन आखिर क्या वजह है कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव के मुकाबले राज्यसभा का चुनाव इतनी शांति से कैसे होता है... राज्यसभा का चुनाव हर आम इंसान के लिए समझना काफी मुश्किल होता है... लेकिन चलिए इस मुश्किल से काम को आसान बनाते हैं और जानते हैं कि राज्यसभा के चुनाव कैसे होते हैं...

क्या होती है राज्यसभा, कैसे होते हैं राज्यसभा के चुनाव, जानें सब कुछ

इसे समझने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि राज्यसभा किसे कहते हैं... राज्यसभा का इतिहास जानने के लिए हमें सन् 1919 में जाना होगा... उस वक्त अंग्रेजों के राज में एक upper house बनाया गया था... तब इसे council of States कहा जाता था... हालांकि जब देश को आजाद हुए 5 साल हो गए तब राज्यसभा का गठन किया गया... 23 अगस्त 1954 को इसका नाम council of States से बदलकर राज्यसभा कर दिया गया... राज्यसभा की सबसे बड़ी विशेषता यह होती है कि यह कभी भंग नहीं होती... लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल जहां 5 सालों का होता है, वहीं राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल होता है... हर 2 सालों में राज्यसभा के चुनाव होते हैं... इसकी वजह यह है कि इसके एक तिहाई सदस्य हर दो साल में रिटायर हो जाते हैं... राज्यसभा में 250 सदस्य होते हैं... इनमें से 238 सदस्य चुने जाते हैं, जबकि बाकी 12 सदस्यों को राष्ट्रपति नामित करते हैं... किस राज्य से कितने राज्यसभा सदस्य होंगे, ये वहां की आबादी पर depend होता है... जैसे सबसे ज्यादा आबादी उत्तर प्रदेश की है, तो यहां सबसे ज्यादा राज्यसभा की सीटें हैं...

राज्यसभा का चुनाव कैसे किया जाता है? लोकसभा और राज्यसभा में बड़ा कौन है?

राज्यसभा के सदस्य के लिए योग्यताएं क्या हैं?

राज्यसभा सदस्य होने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए... उम्मीदवार 30 साल की उम्र पूरी कर चुका हो और वह किसी लाभ के पद पर न हो... वह पागल या दिवालिया ना हो और parliamentary law द्वारा निर्धारित अर्हताएं यानी prescribed qualifications धारण करता हो, hold करता हो... राज्यसभा का चुनाव कैसे होता है अब चलिए इसे भी जान लेते हैं... राज्यसभा के चुनाव में सभी राज्यों की विधानसभाओं के विधायक जिन्हें हम अंग्रेजी में MLA कहते हैं वो हिस्सा लेते हैं... इसमें विधान परिषद के सदस्य यानी MLC वोट नहीं डालते... राज्यसभा चुनाव की वोटिंग का एक फॉर्मूला होता है जिसे चलिए समझते हैं... और इसे समझने के लिए हमें उत्तर प्रदेश का उदाहरण लेना चाहिए...

राज्यसभा का चुनाव कैसे किया जाता है? लोकसभा और राज्यसभा में बड़ा कौन है

लोकसभा और राज्यसभा सदस्य कैसे चुने जाते हैं?

जैसे मान लीजिए कि उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव होने हैं... अब यूपी विधानसभा में सदस्य हैं 403.. तो सबसे पहले 403 को 100 से गुणा किया जाएगा, multiply किया जाएगा... जिसका हमें उत्तर मिलेगा चालीस हजार तीन सौ (40300)... इसके बाद सीटों की संख्या जो कि 10 है उसमें एक जोड़ देंगे, जो 11 हो जाता है... अब 40300 में 11 का भाग देते हैं, यानी divide कर देंगे तो उत्तर निकलेगातीन हजार छह सौ तिरसठ (3663)... मतलब ये कि यूपी में राज्यसभा के प्रत्याशियों को जीतने के लिए 3700 के आसपास वोट चाहिए... यानी कि एक सीट के लिए प्रत्याशियों को कम से कम 37 विधायकों का समर्थन चाहिए तभी वो जीत हासिल कर पाएंगे...  खैर, बड़ी बात यह जान लीजिए कि राज्यसभा चुनाव में कोई गुप्त मतदान नहीं होता और न ही इसमें ईवीएम का ही इस्तेमाल होता है... इसमें एक कागज दिया जाता है जिसमें हर उम्मीदवार के नाम के आगे एक से चार तक का नंबर लिखा होता है... विधायकों को वरीयता यानी preference के आधार पर उसपर निशान लगाना होता है...

राज्यसभा का चुनाव कैसे किया जाता है? लोकसभा और राज्यसभा में बड़ा कौन है?

हमें उम्मीद है कि हमारी इस रिपोर्ट के जरिए आप को ये समझ आ गया होगा कि राज्यसभा चुनाव का गणित क्या है... इसी तरह की और जानकारियां हासिल करने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे चैनल को और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें...

Share this story