Happy Rose Day 2021: कहीं उमड़ा प्यार, तो किसी ने खुलेआम ले लिए मजे
रोज़ डे कब है? आज valentine's week का पहला दिन है, यानी rose day. आज के दिन से शुरूआत होती है valentine week की.

Happy Rose Day 2021: फरवरी महीना भले ही सर्दी और गर्मी का मिक्सर होता है, लेकिन इसके साथ ही यह प्यार करने के मौसम को लेकर भी आता है। इसमें चौकने वाली कोई बात नहीं है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फरवरी महीने के पहले हफ्ते के बाद से Valentine's week की शुरुआत हो जाती है।
रोज़ डे कब है? आज valentine's week का पहला दिन है, यानी rose day. आज के दिन से शुरूआत होती है valentine week की. रोज डे पर सभी अपने पार्ट्नर्स को रोज देकर खुश करते हैं. जो लोग Committed हैं वो तो इसके लिए बहुत खुश होते हैं, लेकिन सिंगल्स को कोई खास इंट्रेस्ट नहीं होता इसमें क्योंकि ये पूरा हफ्ता उनके जले पर नमक छिड़कने का काम करता है.
इस मौके पर आइए हम बात करते हैं हर कैटेग्री के लोगों की. क्या करतें हैं mingles और इस पर क्या सोचते हैं singles. Twitter पर इस बार हमें रोज डे पर हर तरह के लोग देखने को मिले. जहां कुछ लोग खुलेआम रोज देकर अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग सिंगल होने का दुख बयां कर रहे है. इसमें सबसे आगे हैं memes शेयर करनेवाले. इनके अलग ही मजे चल रहे हैं.
ट्विटर पर जहां एक तरफ कुछ लोग खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो वैलेंटाइंस वीक के पहले दिन यानी रोज डे पर ट्विटर के माध्यम से खूब मजे ले रहे हैं।
जहां एक ने लिखा, "जहां भारतीय #RoseDay मनाने में व्यस्त हैं, सिंध, पाकिस्तान में हिंदू अपने बच्चों को हिंदू संस्कृति सिखाते हैं, इन माता-पिता को उनके समर्पण और भावना के लिए सलाम!"
कुछ लोग पॉलिटिकल मुद्दों पर भी खूब चुटकी ले रहे हैं. कहीं कोई रोज डे का इतिहास बता रहा है, तो कोई खूब मजे ले रहा है.
वेलेंटाइन वीक में एक नहीं बल्कि पूरे 8 दिन होते हैं और इन दिनों को किस तरीके से बांटा गया है या यूं कह ले कि इन आठ दिनों को आठ अलग-अलग तरीकों से प्यार करने के लिए बनाया गया है।
Valentine Day chart 2021
वेलेंटाइन वीक
सात फरवरी: रोज डे
आठ फरवरी: प्रपोज डे
नौ फरवरी: चॉकलेट डे
10 फरवरी: टेडी डे
11 फरवरी: प्रॉमिस डे
12 फरवरी: हग डे
13 फरवरी: किस डे
14 फरवरी: वैलेंटाइन्स डे
आज वैलेंटाइंस (Rose day shayari) के पहले दिन अपने चाहने वालों (रोज शायरी हिंदी) को भेजें ये प्यार भरे संदेश....
रोज डे स्टेटस: पहली मोहब्बत थी मेरी हम ये जान न सके
प्यार क्या होता है वो पहचान न सके
हमने उन्हें दिल में बसाया है इस कदर की
जब भी चाहा दिल से हम उसे निकाल न सके
Happy Valentine's Day
अगर तुम भी 100 साल जियो
तो मैं तुमसे 1 दिन कम जीना चाहूंगा
ताकि मुझे एक दिन भी तुम्हारे बगैर ना जीना पड़े
Happy Valentine's Day
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है
Happy Valentine's Day
अपने प्यार पर है
इतना यकीन दोस्तों
कि जो हमारा हो गया
वो कभी किसी और का नहीं हो सकता
Happy Valentine's Day
यादों से तेरी हम प्यार करते हैं
100 जन्म भी तुझ पर निसार करते हैं
फुर्सत मिले तो आ जाना मेरी ज़िंदगी में
उसी पल का तो हम दिन रात इंतज़ार करते हैं
Happy Valentine's Day
निगाहों की प्यास को बुझा नहीं सकता
लबों से मैं कुछ कह नहीं सकता
कैसे करूं इज़हार हाल-ए-दिल अपना
कि तुम्हारे बिना मैं रह नहीं सकता
Happy Valentine's Day