बॉलीवुड के मुन्नाभाई बनेंगे पाकिस्तानी फिल्म में हीरो

बॉलीवुड के मुन्नाभाई बनेंगे पाकिस्तानी फिल्म में हीरो
डेस्क - खबर है कि संजय दत्त पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा की फिल्म में हीरो बनने जा रहे हैं..... उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई थी. इस मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंट गया था. जहां एक ओर करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को रिलीज कराने के लिए बॉलीवुड ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म ना बनाने तक की बात कह दी थी. वहीं, अब बॉलीवुड के 'मुन्नाभाई' यानि संजय दत्त पाकिस्तान की फिल्म में हीरो बनने जा रहे हैं.पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने घोषणा की है कि वे अब फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखेंगे. उन्होंने अपनी पहली फिल्‍म के लिए बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को साइन भी कर लिया है.क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा ने कहा है कि इस फिल्म में क्रिकेट के जरिए आतंकवाद का खात्मा करते हुए दिखाया जाएगा.जियो न्यूज की खबर के हवाले से रमीज ने यह जानकारी दी कि उनकी फिल्म क्रिकेट के खेल के जरिये आतंकवाद को खत्म करने के मुद्दे पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि उनकी यह फिल्म एक्शन और सस्पेंस से भरपूर होगी. हालांकि, फिल्म की हिरोइन के नाम पर रमीज अभी सोच-विचार ही कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिल्म में कैटरीना कैफ या पाक एक्ट्रेस माहिरा खान लीड एक्ट्रेस का रोल कर सकती हैं.बता दें कि माहिरा ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ रईस फिल्म में काम किया है. रमीज राजा 1992 में इमरान खान की कप्‍तानी में विश्व कप जीतने वाली पाकिस्‍तानी टीम का हिस्सा थे.संजय दत्त मुंबई धमाकों से जुड़े एक केस में आर्म्‍स एक्‍ट की धाराओं के तहत जेल गए थे. बाहर आने के बाद इन दिनों बाहर आने के बाद उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. हालांकि, उन पर एक बायोपिक फिल्म बन रही हैं, जिसमें में रणवीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं.

Share this story