Sushil Kumar Modi Death: कैसे हुआ सुशील कुमार मोदी का निधन, सामने आई सच्चाई

Sushil Kumar Modi Death: भाजपा के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार 13 मई को निधन हो गया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस बीमारी ने सुशील कुमार मोदी को हमसे छीन लिया?
Sushil Kumar Modi Death

Sushil Kumar Modi Death: भारत की राजनीति को भावुक कर देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, भाजपा के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार 13 मई को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस खबर ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उन्होंने करीब छह महीने पहले ट्वीट करके खुद अपने इस जानलेवा बीमारी की जानकारी साझा की थी. हालाँकि, उनके इस बीमारी का इलाज चल रहा था लेकिन उनके बचने की संभावनाएं बेहद कम थीं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस बीमारी ने सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi Death Reason) को हमसे छीन लिया?

कौन हैं सुशील कुमार मोदी? (Sushil Kumar Modi Kaun Hain)

5 जनवरी 1952 को बिहार में ही सुशील मोदी का जन्म हुआ. उनके पिता का नाम मोती लाल मोदी था. उनकी माँ का नाम रत्ना देवी था. शिक्षा की बात करें तो सुशील मोदी ने बिहार की राजधानी पटना से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने पटना के एक साइंस कॉलेज में दाखिला लिया और बी.एससी. के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की.

उन्होंने वनस्पति विज्ञान में ऑनर्स की डिग्री हासिल की. सुशील मोदी बचपन से ही पढ़ने में तेज तर्रार रहे. अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखने के फैसले ने उन्हें एम.एससी. में दाखिला दिलाया. पटना विश्वविद्यालय से उन्होंने वनस्पति विज्ञान में एम.एससी की पढ़ाई शुरू की. 

सुशील कुमार मोदी का राजनैतिक करियर (Sushil Kumar Modi Political Career)

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुशील कुमार मोदी अपने शिक्षा को लम्बे समय तक जारी नहीं रख पाए. उन्होंने एम.एससी के दौरान ही अपनी पढ़ाई छोड़ जय प्रकाश नारायण द्वारा शुरू किए गए सामाजिक आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया. उनके इस निर्णय ने उन्हें नेता बनाने की तैयारी शुरू कर दी.

वह अब राजनीति से बहुत गहरे तरीके से जुड़ गए. उन्हें साल 1975 में आपातकाल के दौरान पांच बार जेल जाना पड़ा. बिहार छात्र आन्दोलन से अपना राजनितिक सफर शुरू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सुशील मोदी साल 1990 में पटना विधानसभा से चुनाव जीतकर पूर्ण रूप से राजनीति में आ गए.       

इस कैंसर से जूझ रहे थे सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi Death Reason)

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर (Sushil Kumar Modi Death Reason) से पीड़ित थे. दिन प्रतिदिन यह बीमारी उनके लंग्स तक पहुंच गई थी, जिसकी वजह से उन्हें बोलने और साँस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी. यही वजह थी कि उन्होंने लोकसभा चुनाव से खुद को दूर रखा था. आखिर में इस बीमारी ने उनकी जान ले ली. 

सुशील कुमार मोदी की पत्नी कौन हैं? (Sushil Kumar Modi Wife)

सुशील मोदी की पत्नी ईसाई केरलवासी जेसी जॉर्ज हैं. 13 अगस्त 1986 को सुशील मोदी ने शादी की थी. ऐसा कहा जाता है कि दोनों दोस्त थे और दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया. फिलहाल उनकी पत्नी एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं.

सुशील कुमार मोदी के बेटे कौन हैं? (Sushil Kumar Modi Son)

सुशील मोदी के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम उत्कर्ष तथागत है और छोटे बेटे का नाम अक्षय अमृतांशु है.

पीएम मोदी ने सुशील कुमार मोदी के लिए लिखी ये बात (PM Modi on Sushil Kumar Modi)

पीएम मोदी ने सुशील मोदी के निधन पर दुःख जताते हुए X पर ट्वीट कर लिखा, "पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वे बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!"

null



 

Share this story