स्विगी कैसे सफल हुआ | Swiggy Success Story In Hindi 

स्विग्गी कंपनी का मालिक कौन है | How Did Swiggy Become Successful?

स्विगी कैसे सफल हुआ

Swiggy Success Story

Success Story In Hindi

Motivational Story In Hindi

वो भी क्या दिन थे जब अपने पसंदीदा Restaurant की अपनी पसंदीदा Dish को enjoy करने के लिए हमें खचाखच भरी भीड़ और तेज गर्मी में जूझना पड़ता था... लेकिन अब आप अपने घर में आराम से बैठकर लजीज व्यंजनों का मज़ा ले सकते हैं... आप बिन बुलाए मेहमान के लिए भी झटपट खाना भी मंगवा सकते हैं... यह सब कुछ मुमकिन हुआ है Online Food Delivery Apps की मदद से... इन Online Food Delivery Apps में Swiggy, One of the best food delivering brand साबित हुआ है... आज अपनी Success Story की इस सीरीज़ में हम आपको Swiggy की कहानी सुनाने जा रहे हैं... 

Swiggy कैसे बन गया Food Delivering में BRAND?

Almost हर रोज़ हजारों की संख्या में Startup लॉन्च होते हैं और मिट जाते हैं, पर अपनी जगह बनाना बहुत ही मुश्किल काम होता है, जो हर कोई नहीं कर पाता... Swiggy जैसा Innovative Concept भी यूं ही नहीं चल पड़ा, इसकी शुरुआत करने वाले तीन दोस्त अपने-अपने Innovative Ideas जोड़ते गए और Swiggy बन गया the best food delivering brand... Shreeharsh Majeti और Nandan Reddy को इस कंपनी की शुरुआत से पहले Logistic की कंपनी में कामयाबी नहीं मिली थी... उन्होंने अपनी विफलता से निराश होने के बजाय नई कंपनी शुरू करने का Plan तैयार किया और इसके लिए अच्छी तरह से मार्केट रिसर्च किया... Bits Pilani से ग्रेजुएट श्रीहर्ष और नंदन ने अगस्त 2013 में अपना पहला Venture Bundle शुरू किया, लेकिन जल्द ही उन्हें मार्केट में Downfall के चलते इसे बंद करना पड़ा... फिर दोनों ने food delivery के लिए कंपनी शुरू करने की प्लान पर काम करना शुरू किया... इसी बीच उनकी मुलाकात IIT Khagarpur से पढ़ाई कर चुके Rahul Jemini से हुई... तीनों ने इस plan पर काम करना शुरू कर दिया... फिर Market Research के बाद अगस्त 2014 में Bengaluru में Swiggy की शुरुआत कर दी... शुरुआत में उन्होंने restaurant owners से अपनी इस Online Applications और प्लेटफॉर्म का use करने को कहा... Customers को कुछ ही समय में मनचाहा फूड अपने घर के दरवाजे पर मिलने लगा, जिससे इसकी Popularity बढऩे लगी...

स्विगी कैसे सफल हुआ

स्विगी कैसे सफल हुआ?

धीरे-धीरे उनके Food Delivery के Idea ने रफ्तार पकड़ ली... अब उन्होंने बढ़ाना शुरू किया अपनी कंपनी का नेटवर्क... तब से लेकर आज तक वह देश के लगभग सभी बड़े शहरों को जोड़ चुके हैं... आज की तारीख में Swiggy फूड की होम डिलीवरी के लिए देश में सबसे बड़ा Online Platform बन चुका है... Swiggy शहर के लगभग सभी बड़े और छोटे restaurant के साथ partnership करता है और सिर्फ एक क्लिक के साथ आपकी Cravings को पूरा करता है... Delivery Agent आपके दरवाजे पर जल्द से जल्द खाना पहुंचाते हैं... Swiggy आपको अलग-अलग तरह के food के लिए rating और feedback देने में भी सक्षम है... यह customers को निर्णय लेने में मदद करता है... Wonder App Swiggy हमारी Cravings को शानदार तरीके से satisfy कर रही है... आज ये कंपनी अपनी जबरदस्त service और Customer Satisfaction की वजह से भारत के 100 से भी ज़्यादा शहरों में अपनी services दे रही हैं... और इन शहरों में 1.4 लाख Restaurant और 2 लाख से भी ज़्यादा Delivery Boy जुड़े हुए हैं... और लगातार आगे बढ़ती जा रही है... इसकी Tagline भी काफी popular है... "Swiggy Karo, Phir jo chahe Karo"

स्विगी कैसे सफल हुआ

Swiggy जैसे online food delivery platform की सबसे खास बात यह है कि यह हमें सहूलियत तो दे ही रहे हैं साथ ही बेरोजगारों को रोज़गार भी मुहैया करा रहे हैं... लिहाजा, इस किस्म के Innovative ideas हमारे देश की अर्थव्यवस्था और हमारे देश के लोगों का standard of living भी बढ़ा रहे हैं... तो यह थी कहानी Swiggy की Success Story की, हमें उम्मीद है किस आपको जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा..

Share this story