रेल की पटरी के बीच में गैप क्यों होता है | Train Ki Patri Me Gitti Kyu Lgai Jati Hai In Hindi
ट्रेन की पटरी पर गिट्टी क्यों डाली जाती है | Train Ki Patri Me Gitti Lagana Chahiye Ya Nahi?
गिट्टी का क्या कार्य है?
Train Ki Patri Me Gitti Lagana Chahiye Ya Nahi?
ट्रेन की पटरी पर गिट्टी क्यों डाली जाती है ?
हम इंसानों के DNA में उत्सुकता यानी Curiosity घुली हुई है... Curiosity अलग-अलग चीजों के बारे में जानकारियां इकट्ठा करने की... Curiosity जिसके बारे में नहीं पता उसके बारे में जानने की... खैर, अभी कुछ दिनों पहले ही मैंने ट्रेन का सफर किया... ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी के चक्कर में मेरी Earbuds कहीं गिर गई और मुझे पता ही नहीं चला... फिर एक अच्छा खासा लंबा सफर मुझे बिना Earbuds के ही तय करना पड़ा... वो तो मेरी खुशकिस्मती थी कि मुझे विंडो सीट मिली थी वरना तो सफर काटना ही नामुमकिन हो जाता...
ट्रेन की पटरियों के बीच क्यों डाली जाती है गट्टियां?
तो बहरहाल, उस सफर में मैंने कई चीजों को महसूस किया... उनमें से एक थी ट्रेन की पटरियां, ट्रेन की पटरियां नहीं बल्कि उनके आजू-बाजू बिखरा हुआ पत्थरों का सैलाब... बचपन से ही मैं ट्रेन की पटरियों पर बिछे हुए पत्थर देखती चली आ रही हूं... लेकिन मैंने कभी ये जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर यह पत्थर बिछाए क्यों जाते हैं... तो मैंने फ़ौरन ही अपना फोन निकाला और उसमें गूगल करके ये पता लगाया कि ट्रेन की पटरियों पर पत्थर बिछाए जाने के पीछे क्या साइंस है... मुझे लगता है कि मेरी तरह आप में से भी कई लोग होंगे जिन्हें यह नहीं मालूम होगा की ट्रेन की पटरियों पर पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं... तो मैंने सोचा क्यों ना मैं ही आपको इसके बारे में तफसील से बता देती हूं... दरअसल, ट्रेन की पटरियों के बीच छोटे-छोटे पत्थर बिछाए जाने के पीछे एक scientific reason है... शुरूआती दौर में रेलवे ट्रैक का construction, steel और लकड़ी के पटरों की मदद से किया जाता था, लेकिन आज के समय में लकड़ी के पटरों के बजाए सीमेंट की rectangular सिल्लियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे अंग्रेजी में sleepers कहा जाता है... असल में ट्रेन की पटरियों के बीच छोटे-छोटे पत्थर बिछाने का मकसद लकड़ी के पटरों या सीमेंट की सिल्लियों को अपनी जगह पर मजबूती के साथ stable यानी स्थिर रखना है ताकि ये सिल्लियां रेलवे ट्रैक को मजबूती के साथ पकड़े रहें... शायद आपको समझ में नहीं आया होगा, चलिए आसान भाषा में इसे हम आपको समझाते हैं...
क्या ट्रैन की पटरी पर गिट्टी डालना चाहिए या नहीं?
दरअसल जब ट्रेन चलती है तो उससे जमीन और पटरियों में कंपन यानी एक किस्म का vibration पैदा होता है... इसके अलावा तेज धूप से पटरियां फैलती हैं और सर्दियों में सिकुड़ती हैं... इससे ट्रेन का पूरा burden लकड़ी या सीमेंट की सिल्लियों पर आ जाता है, लेकिन पटरियों के बीच पत्थर बिछे होने के चलते सारा burden इन पत्थरों पर चला जाता है... जिसके चलते vibration, पटरियों का सिकुड़ना और ट्रेन का weight सब कुछ balanced हो जाता है... खैर, रेल की पटरियों के बीच पत्थर बिछाने की एक वजह यह भी है कि जब रेलवे ट्रैक से होकर कोई भारी-भरकम ट्रेन गुजरे तो उसके weight का balance बना रहे और जमीन को कोई नुकसान ना पहुंचे... इसके अलावा रेल की पटरियों के बीच पत्थर बिछाने से बारिश का पानी आसानी से बहता है और रेल की पटरियों के बीच और उसके दोनों ओर कीचड़ नहीं होता है... इसके अलावा रेल की पटरियों के बीच पत्थर बिछाने से sound pollution को भी कम करने में मदद मिलती है...
वैसे ट्रेन की पटरियों के बीच पत्थर बिछाने के पीछे एक वजह यह भी है कि अगर पत्थर नहीं बिछाए गए तो रेलवे पटरी के आस पास झाड़ियां उग जाएंगी... जिससे ट्रेन को गुजरने में काफी मुश्किलें आएंगी... साथ ही किसी बड़े हादसे का भी डर बना रहेगा... बहरहाल, गूगल करने पर मुझे तो सिर्फ यही कुछ बातें पता चलीं... हो सकता है इसके अलावा भी कई Reasons हों... अगर आपको भी मालूम हो कि ट्रेन की पटरियों के आजू-बाजू पत्थर क्यों बिछाए जाते हैं तो प्लीज उन्हें कमेंट बॉक्स में ज़रूर शेयर कीजिएगा...