क्या 2024 यूपी पुलिस की परीक्षा लीक हुई है | UP Police Exam Cancel News

क्या यूपी परीक्षा 2024 दोबारा से होगी या नहीं | UP Police Constable Exam News Today

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा up police paper leak 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
UP Police Paper Leak 2024

आज के भारत को युवा भारत कहा जाता है... ये युवा शक्ति ही है जो असंभव को भी संभव करने का जज्बा रखती है... आंखों में उम्मीद के सपने, नई उड़ान भरने का मन और कुछ कर दिखाने का दमखम... यह पहचान होती है एक युवा की... आंकड़े बताते हैं कि युवाओं की 25 करोड़ से भी ज्यादा की आबादी के साथ भारत युवाओं का सबसे बड़ा देश है... लेकिन युवाओं के इस सबसे बड़े देश में उसकी हालत कैसी है ये आपको बताने की जरुरत नहीं है ...

परीक्षा, पेपर लीक और अंत में फिर वही बेरोजगारी!

आज के दौर में लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है... और इसी की उपज है बेरोजगारी... पूरे देश में बेरोजगारी को लेकर हाय तौबा मची हुई है... लेकिन उत्तर प्रदेश में तो बेरोजगारी का बेहद बुरा हाल है... उत्तर प्रदेश में पिछले काफी समय से युवा पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे थे... उनका इंतजार पूरा हुआ और शासन ने पुलिस भर्ती के लिए प्रदेश भर में परीक्षा संपन्न कराई... लेकिन अब कई जिलों से पेपर लीक की खबरें सामने आ रही हैं... दरअसल, दावा ये किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था... सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर आ गया था... इन दावों को कंफर्म करते कुछ स्क्रीनशॉट भी काफी वायरल हो रहे हैं... इससे छात्र बेहद परेशान हैं... उनके मन में यह सवाल घूम रहा है कि अगर सही में पेपर लीक हो गया था तो अब इस भर्ती परीक्षा का क्या होगा?

वाकई, अगर पूछा जाए कि दर-दर की ठोकरें खाने के बाद, असुविधाओं के साथ घंटों घंटों पढ़ने के बाद युवाओं को मिलता क्या है- तो हम कहेंगे पेपरलीक!

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा up police paper leak 2024

फिर संकट में यूपी के 48 लाख युवा, बेरोजगारी के जाल से कब मिलेगी आज़ादी?

खैर, अब जब पेपर लीक होने का दावा सोशल मीडिया पर जोर-शोर से हो रहा है तो ऐसे में अब यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने खुद सामने आकर इस मामले पर सफाई पेश की है... अपने ट्वीट में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया है कि वह परेशान बिल्कुल भी मत हों... बोर्ड ने बताया है कि सोशल मीडिया पर कुछ अराजक तत्व ठगी के लिए पेपर लीक की अफवाह फैला रहे हैं... जिसको लेकर बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी किसी भी तरह की अफवाह और बहकावे में कतई मत आएं और सिर्फ बोर्ड के आधिकारिक हैंडल या बोर्ड की सूचनाओं पर ही भरोसा करें... कुल मिलाकर बात इतनी सी ही आती है कि हमेशा की तरह अभ्यर्थियों के पास सिवाय इंतजार करने के और कोई दूसरा रास्ता नहीं है... अब ये इंतजार कितना लंबा होगा यह तो सिर्फ बोर्ड वाले ही जान सकते हैं... बहरहाल, हैरानी तो इस बात की होती है कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर हो रही इस परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख 17 हजार से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किया हुआ है... जबकि कांस्टेबल के कुल पद महज़ लगभग 60 हज़ार ही हैं... अब आप जरा सोच लीजिए कि बेरोजगारी का क्या लेवल है अपने देश में...  कहते हैं कि किसी भी देश की युवा शक्ति का उपयोग सही ढंग से करने पर उसे देश के रंग ही बदल जाते हैं... वहीं दूसरी तरफ अगर इस युवा शक्ति का उपयोग सही दिशा में ना किया जाए तो उस देश का भविष्य अंधकार में चला जाता है...

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा up police paper leak 2024

बेरोजगारी के चलते युवाओं में बसने वाला मानसिक तनाव उन्हें  चोरी, डकैती, हिंसा, अपराध की ओर लेकर जाने लगा है... युवाओं की बेरोजगारी का लाभ उठाकर एक तरफ जहां सियासी लोग इनका दुरुपयोग करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ अमीर वर्ग के लोग भी इनका शोषण करने में चूकते नहीं हैं... खैर, अपनी तरफ से हम यही दुआ करेंगे की यूपी पुलिस में जाने की इच्छा लेकर आए इन भटकते हुए युवाओं की परेशानी दूर हो... 

Share this story