Exit Poll Kya Hota Hai: एग्जिट पोल क्या होता है?

Exit Poll Kya Hota Hai: एग्जिट पोल के आंकड़े कुछ हद तक यह बता देने में सक्षम होते हैं कि किसकी सरकार आने वाली है? आइये एग्जिट पोल (What is Exit Poll) को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.   
Exit Poll Kya Hota Hai

Exit Poll Kya Hota Hai: भारत में लोकसभा चुनाव 2024 अब संपन्न हो चुका है. देशभर में 543 लोकसभा सीटों के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने वोट डाला. अब सबकी की निगाहें एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी हैं. आपने भी चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद और असली परिणाम आने से पहले टीवी पर एग्जिट पोल जरूर देखा होगा. इस बार भी कई मीडिया संस्थान और चुनाव के आंकड़े जारी करने वाली एजेंसी एग्जिट पोल दिखा रही हैं. देशभर में 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणामों का ऐलान होगा. उससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े कुछ हद तक यह बता देने में सक्षम होते हैं कि किसकी सरकार आने वाली है? हालाँकि, यह भी जरूरी नहीं कि एग्जिट पोल के नतीजे बिलकुल सटीक हों. लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि एग्जिट पोल क्या होता है? आइये एग्जिट पोल (What is Exit Poll) को विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं.   

एग्जिट पोल क्या है?- Exit Poll kya hota hai

चुनाव संपन्न हो जाने के बाद लोगों के बीच जा कर यह जानना कि उन्होंने किसे वोट दिया है, एग्जिट पोल कहलाता है. आसान शब्दों में कहें तो एक तरह से मतदान के बाद का सर्वे. इसमें वोटरों से वोटिंग से जुड़ी जानकारी ली जाती है. एग्जिट पोल में वोटरों के रुझान के बाद एक विश्लेषण किया जाता है. एग्जिट पोल के लिए एजेंसी अपनी एक सम्पूर्ण टीम बनाती है, जो निवार्चन क्षेत्र में जाकर वहां के वोटर्स से उनका मत पूछती है. सभी आंकड़े इक्कठे करने के बाद उसको वेबसाइट, न्यूज़पेपर या टेलीविजन के माध्यम से देश की जनता के सामने प्रस्तुत किया जाता है.    

एग्जिट पोल की शुरूआत कब हुई थी?- Exit Poll Kab shuru hua

भारत में पहली बार साल 1957 में चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल कराए गए थे. वहीं, दुनियाभर में सबसे पहला एग्जिट पोल (First Exit Poll In World) 1936 में अमेरिका में कराया गया था. कहा जाता है कि साल 1936 में जॉर्ज गैलप और क्लॉड रॉबिनसन ने न्यूयॉर्क में इलेक्शन सम्पन्न हो जाने के बाद सर्वे किया था.

1936 United States presidential election - Wikipedia

यहीं से लोगों ने पहली बार एग्जिट पोल का अनुभव लिया. बता दें कि इस एग्जिट पोल में फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट को चुनाव का विजेता होने का अनुमान जताया गया था, जो कि चुनावी नतीजों में बिलकुल सही साबित हुआ. इसके बाद दुनियाभर में एग्जिट पोल को लेकर लोगों की रूचि बढ़ गई. 

कैसे कराए जाते हैं एग्जिट पोल?- Exit Poll kaise karaya jata hai

आपको बता दें कि एग्जिट पोल मतदान केंद्रों से वोटरों के बाहर निकलने के तुरंत बाद किया जाने वाला एक सर्वे है. इसमें मतदाता से पूछा जाता है कि आपने किस उम्मीदवार को वोट दिया है? आप किस पार्टी का समर्थन कर रहे हैं? साथ ही एग्जिट पोल में कुछ सवाल आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर भी होते हैं. जैसे विकास के नाम पर अपने किसको वोट दिया? कौन-सी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम किया है? आदि! वहीं, अब एग्जिट पोल कराना बेहद आसान हो गया है, क्योंकि तकनीक की दुनिया में फोन कॉल करके भी लोगों से उनके पसंदीदा उम्मीदवार के बारे में पूछा जाने लगा है. मालूम हो कि एग्जिट पोल के लिए अलग-अलग एजेंसियां ​​और टीवी चैनल्स अलग-अलग सैंपल साइज और प्रक्रियाओं का इस्तेमाल करती हैं. तब जाकर एग्जिट पोल के नतीजे तैयार किये जाते हैं.

Share this story