भारत रत्न में क्या क्या सुविधा मिलती हैं | Bharat Ratna Benefits In Hindi

What Is The Advantage Of Bharat Ratna?

भारत रत्न की पेंशन कितनी है

Bharat Ratna 2024

Bharat Ratna Award

Droupadi Murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज भारत के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों समेत चार प्रतिष्ठित हस्तियों को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा... राष्ट्रपति भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, एस जयशंकर समेत कई मंत्री मौजूद रहे... दो पूर्व प्रधानमंत्रियों में पीवी नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया... इनके साथ भारत में हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भी मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया...

भारत रत्न की योग्यता क्या है?

सभी के पुरस्कार उनके परिजनों ने प्राप्त किये... पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के बेटे पी वी प्रभाकर राव ने राष्ट्रपति से अपने पिता को प्रदान किया गया पुरस्कार प्राप्त किया...  वहीं, चौधरी चरण सिंह के पोते और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुर्मु से सम्मान स्वीकार किया... तो वहीं स्वामीनाथन की बेटी नित्या राव और कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर ने राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त किया... आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी को‌ भी भारत रत्न दिया जाएगा लेकिन कल यानी रविवार को... 

खैर, अब चलिए आपको बता देते हैं कि भारत रत्न पाने वालों को क्या-क्या मिलता है....

भारत रत्न पाने वालों को किसी तरह की कोई धनराशि या रकम नहीं मिलती, बल्कि भारत सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र और एक मेडल दिया जाता है... जो कि किसी भी धनराशि या रकम से बड़ा होता है... क्योंकि इसके साथ जो इज़्ज़त और सम्मान मिलता है उसका किसी रकम के साथ कोई मोल नहीं...  इसे पाने वालों को सरकारी महकमे सुविधाएं मुहैया कराते हैं... उदाहरण के तौर पर भारत रत्न पाने वालों को रेलवे की ओर से मुफ़्त यात्रा की सुविधा मिलती है... भारत रत्न पाने वालों को अहम सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए न्योता मिलता है... सरकार Warrant of Presidence में उन्हें जगह देती है...

भारत रत्न की पेंशन कितनी है?

Warrant of Presidence का इस्तेमाल सरकारी कार्यक्रमों में वरीयता देने के लिए होता है... जिन्हें भारत रत्न मिलता है उन्हें प्रोटोकॉल में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, पूर्व राष्ट्रपति, उपप्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के नेता के बाद जगह मिलती है... आपको यह भी बताते हैं चलें कि राज्य सरकारें भारत रत्न पाने वाली हस्तियों को अपने राज्यों में सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं...

भारत रत्न की पेंशन कितनी है?

खैर, हमें मालूम है कि आपके मन में यह भी सवाल उठ रहा होगा कि भारत रत्न तो उन्हें भी दिए जाते हैं जो इस दुनिया में नहीं रहे... तो अब जो इस दुनिया में नहीं रहे उन्हें किस तरह से भारत रत्न वाली सुविधाएं दी जाएगी... आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि मरणोपरांत भारत रत्न मिलने पर क्या होता है? भारत रत्न पाने के बाद क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.? उनके परिजनों को को क्या फायदा होता है? आपके सवाल पूरी तरह जायज़ हैं और आपके इन सवालों का जवाब हम आपको देने की कोशिश करते हैं... जिन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाता है, उनके परिवार के सदस्यों जैसे पति या पत्नी और बच्चों को भी राज्य सरकार, अतिथि वाली सुविधाएं देती हैं... उन्हें व्यक्तिगत स्टाफ और ड्राइवर भी दिए जाते हैं... हां वो बात और है कि परिवार के लिए सुविधाओं को लेकर अभी तक किसी भी तरह के लिखित निर्देश जारी नहीं किए गए हैं... लेकिन मरणोपरांत भारत रत्न पाने वाली हस्तियों के परिजनों को किसी लाव लश्कर की कोई जरूरत नहीं होती क्योंकि सबसे सर्वश्रेष्ठ सम्मान का तमगा लग जाना ही बड़ी बात होती है...

Share this story