BCCI Retired No. 7 Jersey

बीसीसीआई ने जर्सी नंबर 7 को रिटायर करने का फैसला किया है। अब कोई भी अन्य भारतीय क्रिकेटर नंबर 7 की जर्सी नहीं पहन सकेगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने खिलाडियों को सूचित किया है कि वे अब नंबर 7 जर्सी को पहनने का अनुरोध नहीं कर सकते।

Google

What It Means To Retire A Jersey?

जर्सी नंबर को रिटायर करना उत्कृष्ट एथलीटों और खिलाडियों को सम्मानित करने और उनकी विरासत को संरक्षित करने का एक शानदार तरीका है।

Google

Dhoni, Sachin And Other Players Whoes Jerseys Have Been Retired

BCCI ने 2013 में 10 नंबर की जर्सी को रिटायर करने की घोषणा की थी। इसके बाद अब बीबीसीआई ने धोनी की नंबर 7 जर्सी को भी रिटायर करने का फैसला किया। इसके साथ ही आज कुछ अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों की जर्सी के बारे में भी जानेंगे, जिन्हे अब कोई और खिलाडी नहीं पहन सकता है।

Google

MS Dhoni's Iconic Jersey

एम एस धोनी ने हमेशा ही नंबर 7 की जेर्सी को पहना। धोनी भारत के एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप छोड़कर सभी ICC के टूर्नामेंट्स में जीत हासिल की। अपने महान क्रिकेट जरनी की सभी उपलब्धियां उन्होंने इसी आइकॉनिक 7 नंबर की जर्सी को पहन कर की प्राप्त की।

Google

No. 7 Jursey Retired

धोनी के रिटायर होने के कुछ सालों के बाद फाइनली बीसीसीआई ने इस महान प्लेयर को सम्मान देते हुए उनकी 7 नंबर की जेर्सी को रिटायर कर दिया। अथार्थ हम इस जर्सी को कोई अन्य खिलाड़ी नहीं पहन सकेगा।

Google

Sachin Tendulkar Jersey Number 10

सचिन तेंदुलकर जिन्हे भारत क्रिकेट का भगमान कहा जाता है, जिन्हे सभी क्रिकेट अपने आदर्श के रूप में देखते हैं। बीसीसीआई ने 2013 में सचिन को सम्मान देते हुए उनकी 10 नंबर जर्सी को रिटायर कर दिया था।

Google

AB DE Villiers Jersey

2023 की शुरुआत में ही रॉयल चैलेंजर बंगलौर की टीम ने निर्णय लिया कि वो AB DE Villiers की 17 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का डिसाइड कर लिया।

Google

Chris Gayle

2023 में ही RCB ने क्रिस गेल की नंबर 333 की जर्सी को रिटायर करने का फैसला लिया।

Google