
ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं बेसन के ये घरूले नुस्खे..
आज के समय में हर इंसान glowing और young स्किन पाना चाहता है..
जिसके लिए लोग तरह तरह के फेस पैक और पार्लर treatment का use करते है..
लेकिन कई बार harmful chemical की वजह से स्किन पर गलत असर भी पड़ता है...
अगर आप चाहें तो घर पर ही फेस पैक बनाकर पार्लर जैसा ग्लो हासिल कर सकते हैं...
जिन लोगों की त्वचा oily होती है, उन्हें बेसन से काफी फायदा मिल सकता है...
क्यूंकि बेसन oil को absorb करता है, बेसन स्किन को ब्राइट करता है...
बेसन को नेचुरल cleanser भी माना जाता है यह स्किन की गन्दगी और मेकअप को आसानी से रिमूव कर सकता है...
बेसन में मौजूद बेहद बारीक दाने त्वचा को धीरे धीरे एक्सफोलिएट करते हैं, मतलब स्किन की डेड सेल्स को रिमूव करते है...
बेसन के फेस पैक को दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के लिए जाना जाता है, इससे त्वचा में चमक और निखार देखने को मिल सकता है..