बॉलीवुड की पूरी दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है. महंगी गाड़ियां और ब्रांडेड कपड़े देखकर हर किसी के दिमाग में इस इंडस्ट्री में जाने का खयाल आता है. खासकर जिन लोगों का पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता है वो सोचते हैं कि बॉलीवुड उनके लिए सबसे परफेक्ट है.
ज्यादातर लोग ये सोचते हैं की जो एक्टर होते हैं वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते। और कई हद तक ये सही भी है लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे पढ़े लिखे एक्टर्स के बारे में बताएंगे।
अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का सबसे पढ़ा लिखा स्टार मन जाता है। बता दे की अमिताभ बच्चन शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. उनकी शुरुआती पढ़ाई शेरवुड कॉलेज नैनीताल से हुई और इससे बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पूरी की.
एक्शन और लुक की वजह से मशहूर जॉन अब्राहम की शुरुआती पढ़ाई बांबे स्कॉटिक स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद MBA की डिग्री भी ली है. बता दे की वह अपने स्कूल में फुटबॉल टीम के कैप्टन भी थे.
जबरदस्त एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शुरुआती पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से पूरी हुई। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने लन्दन से की, जहाँ उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की.
रणदीप हुड्डा के पिता उन्हें एक्टर नहीं बल्कि एक डॉक्टर बनाना चाहते थे. रणदीप हुड्डा ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के आर के पुरम से पूरी की. इसके बाद उन्हें हायर एजुकेशन के लिए मेलबर्न जाना पड़ा. जहाँ उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में और ह्यूमन रिर्सोज मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री ली।
कृति सनोन की पढ़ाई के साथ साथ उनकी एक्टिंग भी जबरदस्त है आपको बता दे की कृति ने जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रानिक एंड कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है.
प्रीति जिंटा खूबसूरत अदाकारा हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई शिमला के मशहूर सेंट बीड्ज कॉलेज से पूरी की है. साथ ही प्रिति ने इंग्लिश में बीए ऑनर्स भी किया. इसके अलावा प्रीति जिंटा के पास क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री भी है.
विद्या बालन लाखों फैंस के दिलों में आज भी राज करती हैं आपको बता दे की विद्या बालन ने मुंबई के जेवियर्स कॉलेज से सोसिऑलजी में ग्रेजुएशन किया और मुंबई यूनिवर्सिटी से सोसिऑलजी में मास्टर्स भी किया है.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से हुई . इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा किया और इसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी प्राप्त की.