Bollywood me sabse jyada educated actors kaun hai

बॉलीवुड की पूरी दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है. महंगी गाड़ियां और ब्रांडेड कपड़े देखकर हर किसी के दिमाग में इस इंडस्ट्री में जाने का खयाल आता है. खासकर जिन लोगों का पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता है वो सोचते हैं कि बॉलीवुड उनके लिए सबसे परफेक्ट है.

google

Who is most educated actor in bollywood

ज्यादातर लोग ये सोचते हैं की जो एक्टर होते हैं वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते। और कई हद तक ये सही भी है लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे पढ़े लिखे एक्टर्स के बारे में बताएंगे।

google

Amitabh bachchan ki padhai kitni hai

अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का सबसे पढ़ा लिखा स्टार मन जाता है। बता दे की अमिताभ बच्चन शुरुआत से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. उनकी शुरुआती पढ़ाई शेरवुड कॉलेज नैनीताल से हुई और इससे बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पूरी की.

google

What is the qualification of John Abraham?

एक्शन और लुक की वजह से मशहूर जॉन अब्राहम की शुरुआती पढ़ाई बांबे स्‍कॉटिक स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद MBA की डिग्री भी ली है. बता दे की वह अपने स्कूल में फुटबॉल टीम के कैप्टन भी थे.

google

Pariniti chpra ki padhai kitni hai

जबरदस्त एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शुरुआती पढ़ाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से पूरी हुई। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने लन्दन से की, जहाँ उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की.

google

Raddeep hooda ki education kitni hai?

रणदीप हुड्डा के पिता उन्हें एक्टर नहीं बल्कि एक डॉक्टर बनाना चाहते थे. रणदीप हुड्डा ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के आर के पुरम से पूरी की. इसके बाद उन्हें हायर एजुकेशन के लिए मेलबर्न जाना पड़ा. जहाँ उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में और ह्यूमन रिर्सोज मैनेजमेंट में मास्‍टर डिग्री ली।

google

Kriti sanon education

कृति सनोन की पढ़ाई के साथ साथ उनकी एक्टिंग भी जबरदस्त है आपको बता दे की कृति ने जेपी इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टेक्‍नोलॉजी से इलेक्‍ट्रानिक एंड कम्‍यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है.

google

Preity zinta education qualification

प्रीति जिंटा खूबसूरत अदाकारा हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई शिमला के मशहूर सेंट बीड्ज कॉलेज से पूरी की है. साथ ही प्रिति ने इंग्लिश में बीए ऑनर्स भी किया. इसके अलावा प्रीति जिंटा के पास क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री भी है.

google

Vidha balan ki education kitni hai

विद्या बालन लाखों फैंस के दिलों में आज भी राज करती हैं आपको बता दे की विद्या बालन ने मुंबई के जेवियर्स कॉलेज से सोसिऑलजी में ग्रेजुएशन किया और मुंबई यूनिवर्सिटी से सोसिऑलजी में मास्टर्स भी किया है.

google

Shahrukh khan education qualification

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से हुई . इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन पूरा किया और इसके बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री भी प्राप्त की.

google