Fighter Movie

ऋतिक रोशन की Fighter Movie Teaser रिलीज हो चुका है फाइटर मूवी के टीजर में ऋतिक रोशन के साथ हमें दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी लीड रोल देखने को मिल रहे है

google

Fighter Action Movie

इस फिल्म के प्रोड्यूसर वायकॉम 18 स्टूडियो है फाइटर मूवी के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है जिन्होंने Hrithik Roshan के साथ वॉर और बैंग बैंग जैसी फिल्में बनाई है और फाइटर मूवी के अंदर भी हमें एक्शन बहुत ही ज्यादा जबरदस्त और लाजवाब देखने को मिल रहा है

google

Fighter Movie Hritik Look

फाइटर मूवी के अंदर ऋतिक रोशन का लुक उनकी उम्र से बहुत कम लग रहा है और वह बहुत जवान दिख रहे हैं

google

Fighter Movie Teaser Review

फाइटर मूवी का टीजर 8 दिसंबर को रिलीज हो चुका है और यह एक एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है तो हमें इसके अंदर बहुत ही ज्यादा हवा में एक्शन देखने को मिलेगा है और Fighter Movie की पूरी कास्ट फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं और हवा के अंदर ही बहुत खतरनाक स्टंट देखने को मिल रहे हैं

google

Fighter Ka Fans Ko Besabri Se Intjar

सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन के साथ बहुत ही अमेजिंग फिल्में बनाते हैं और इसीलिए Fighter Movie से भी बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं, फिल्म का ऋतिक रोशन के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फाइटर मूवी का टीजर देखने के बाद तो हमें ऐसा लगता है कि यह एक बहुत ही बवाल फिल्म होने वाली है

google

Fighter Movie Story

फाइटर मूवी की स्टोरी क्या होगी इसका टीजर देखने के बाद अंदाजा नहीं होता कि आखिर फाइटर मूवी अंदर क्या कहानी दिखाई जाएगी क्योंकि Teaser में एक भी डायलॉग सुनने को नहीं मिलता बस टीजर के बैकग्राउंड में वंदे मातरम बैकग्राउंड म्यूजिक चलता रहता है और वही हमारे रोंगटे खड़े कर देता है

google

Fixnal Story Se Related Movie

फाइटर मूवी एक देशभक्त के ऊपर फिल्म होने वाली है जिसके अंदर ऋतिक रोशन और उनकी पूरी टीम मिलकर किसी मिशन पर जाएंगे, ऐसा भी नहीं है कि फाइटर मूवी की कहानी किसी रियल लाइफ युद्ध को दिखाती हो अभी तक ऐसा कुछ भी अनाउंसमेंट नहीं किया है फाइटर मूवी की कहानी एक फिक्शनल कहानी ही होने वाली है

google

Fighter Movie Me Hritik Aur Deepika

फाइटर मूवी के अंदर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं, पर तब भी रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री Fighter Movie के अंदर बहुत ही कमाल की लग रही है और उन दोनों का रोमांस भी हमें फाइटर मूवी के अंदर बहुत ही देखने को मिलेगा

google

Fighter Movie Cast

ऋतिक रोशन के अलावा Fighter Movie के अंदर दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी लीड रोल में होने वाले हैं और इन्हीं के साथ में हमें सपोर्टिंग कास्ट में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी देखने को मिलने वाले हैं और यह सभी के सभी एयर फोर्स के अंदर देखने को मिलने वाले हैं

google

Fighter Movie Release Date

ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर मूवी की रिलीज डेट का भी बहुत पहले से ही अनाउंसमेंट कर दिया है कि आखिर फाइटर मूवी कब रिलीज होगी यह फिल्म 2024 गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले रिलीज होगी मतलब की फाइटर मूवी की रिलीज डेट 25 जनवरी 2024 रखी गई है .

google