First Poster Of Panchayat 3 Released पंचायत 3 का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़

वेब सीरीज पंचायत 2020 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका दूसरा सीजन 2022 में आया था। अब बात करें इसके अगले सीजन 3 यानी की पंचायत 3 को खबर है कि ये अगले साल 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

google

'Panchayat' Is A Very Popular Web Series.

ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो की दमदार और काफी पॉपुलर वेब सीरीज है 'पंचायत'। जितेंद्र कुमार स्टारर इस वेब सीरीज को जिसने भी देखा वो इसका फैन हो गया।

google

A Big Good News For Panchayat Fans

इस सीरीज ने हर किसी को जमकर एंटरटेन किया है, जिसके बाद सब अब इसके तीसरे सीजन का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब पंचायत के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आ चुकी है।

google

The First Poster Of The Third Season Of The Series Was Released

मेकर्स ने इस सीरीज के तीसरे सीजन का पहला पोस्टर आउट कर दिया है। पहले दो सीजन की छप्पर फाड सक्सेज के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा पार्ट यानी की पंचायत 3 लेकर जल्द ही आने वाले हैं।

google

Two Pictures Shared From The Set Of 'Panchayat 3'

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी वेब सीरीज 'पंचायत 3' के सेट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोग वेब सीरीज को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं।

google

Jitendra Kumar Seen In The First Poster Of 'Panchayat 3'

जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज 'पंचायत 3' के आउट हुए इस पोस्टर में जितेंद्र कुमार यानी की सचिव जी, अपने कंधे पर बैग टांगे हुए और बाइक पर हेलमेट के अलावा काफी सामान बांधे हुए गाड़ी चलाते दिख रहे हैं।

google

This Was The Starcast Of The Web Series 'Panchayat'

वेब सीरीज 'पंचायत' के सीजन 1 और सीजन 2 ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया। इस फैमिली वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीता गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, अशोक पाठक, पंकज झा, सुनीता राजवर जैसे कलाकार नजर आए।

google

People Are Waiting For 'Panchayat 3'

अब लोग वेब सीरीज 'पंचायत 3' को देखने के लिए उत्सुक हैं और जल्द ही उन्हें इसको एंजॉय करने का मौका मिलेगा।

google