Fitkari Se Hone Wale Fayde

एंटीबायोटिक और एंटीइफलामेटरी गुणों से भरपूर फिटकरी रसोई में मौजूद एक ऐसी सामग्री है, जो कई तरह से हमारे स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाती है।

google

Alum From Father's Shaving Kit To Mother's Kitchen

मम्मी की रसोई में हर पल मौजूद रहने वाली फिटकरी एक्ने और झांइयों से लेकर पापा की शेविंग किट में आफ्टरशेव के रूप में भी प्रयोग की जाती है।

google

Experts Also Praise Alum

इस बारे में बातचीत करते हुए योग व प्राकृतिक चिकित्सकों का कहना है कि फिटकरी हमारी त्वचा और बालों में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन से रक्षा करता है। इसके अलावा ये स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को दूर करने में सहायक है।

google

Remove Body Odor

एक नेचुरल डियोडरेंट के रूप में फिटकरी हमें तन की दुर्गधं से मुक्ति दिलाती है। इसे पानी में मिलाकर अंडरआर्म्स में अप्लाई करने से स्वैट ग्लैण्डस श्रिंक होने लगते हैं, जिससे अत्यधिक पसीने की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा आप इसे नहाने के पानी में भी मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं।

google

Take Care Of Oral Hygiene

दांतों में होने वाले दर्द और कैविटी की समस्या को दूर करने के लिए फिटकरी (fitkari) एक बेहतरीन उपाय है। इसे एक गिलास पानी में मिलाकर सुबह उठकर और रात में सोने के बाद कुल्ला करें। इससे दांतों को मज़बूती मिलती है। साथ ही सांसों की दुंगध दूर हो जाती है।

google

Remove Acne And Dark Spots

एलम ब्रिक को चेहरे पर लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होने लगती है। इसके अलावा चेहरे पर होने वाली मुँहासों से मुक्ति मिल जाती है। एनसीबीआई के रिसर्च के मुताबिक फिटकरी की मदद से स्किन पर होने वाले बैक्टीरिया को दूर किया जा सकता है।

hoogle

Avoid Inching

एंटी इंफलोमेटरी गुणों के कारण शारीरिक अंगों में होने वाली ख्जली को दूर करने के लिए फिटकरी का प्रयोग किया जाता है। इसे पानी में घोलकर प्रभावित जगह पर लगाएं। इससे बार बार होने वाली खुजली कम हो जाती है।

google

Use In Case Of Injury

अगर आपको कोई घाव हो गया है, तो फिटकरी का प्रयोग अवश्य करें। इसे 2 से 3 बार जख़्म पर लगाने से घाव सूखने लगता है। इससे चोट जल्दी ठीक होने लगती है। इसे पानी में घोल लें और फिर पानी को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इससे राहत मिलती है।

google

Relief From The Problem Of UTI

अगर आप यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन से ग्रस्त है, तो फिटकरी के पानी से यूटरस को क्लीन करें। इसके लिए एक गिलास गुनगुने पानी में फिटकरी को डालें और कुछ देर रहने दें। इसके बाद फिटकरी को निकालकर उस पानी को क्लीनिंग के लिए प्रयोग करें।

google

Protect Cracked Heels

मौसम में बदलाव आने के साथ एड़ियों के फटने की समस्या बढ़ जाती है। इससे निपटने के लिए नारियल के तेल में फिटकरी के पाउडर को मिलाकर एड़ियों पर लगाने से त्वचा को राहत मिलती है। इसके अलावा एड़ियों के रूखेपन से भी राहत मिल जाती है।

google