Mahatma gandhi ka janm kab hua tha

महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर गाँव में हुआ था। और उनके बचपन का नाम मोहनदास करमचंद गांधी था।

google

Gandhi ji ne langot kab pahnna shuru kiya

जब भी हम गाँधी जी का नाम सुनते हैं तो दिमाग में एक खादी का शॉल और धोती लपेटे हुए एक साधारण से इंसान की छवि उभर कर सामने आती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की गाँधी जी शुरुआत से खादी के वस्त्र नहीं पहनते थे।

google

Gandhi ji ne dhoti pahana kab shuru kiya

शुरूआती दिनों में गांधी जी भी कोट पैंट और टोपी पहनते थे उसके बाद उन्होंने एक लम्बा कोट, धोती और पगड़ी पहनना शुरू किया। और 22 सितम्बर 1921 को वो समय आया जब गाँधी जी ने पोशाक बदलने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

google

Mahatma gandhi ke jeevan ki ghatna

गुजराती पोषक में उन्होंने एक साधारण सी धोती और शॉल पहनने का फैसला किया। और ये निर्णय गाँधी जी ने मदुरै में लिया जब उन्होंने फैसला किया की उन्हें भारत के गरीब लोगों के साथ मिलकर काम करना है और अगर वे अलग कपड़े पहनेगे तो गरीब लोगों के साथ कैसे काम करेंगे और कैसे चल सकेंगे।

google

Gandhi ji ka bharat me kya yogdan tha

सबसे खास बात ये कि महात्मा गाँधी ने जब से स्वदेशी कपड़े पहनने शुरू किये, उसके बाद से विदेशी यात्राओं से लेकर अंतिम क्षणों तक स्वदेशी कपड़ा ही पहना।

google

Mahatma gandhi khadi kapde ko kyu badhava dete the in hindi

इसके साथ ही महात्मा गांधीन महात्मा गाँधी चाहते थे की खादी राष्ट्रीय कपड़ा बने। उनका ऐसा मानना था की खादी का उपयोग करने के बाद अमीर और गरीब के बीच की खाई को भरने का सबसे अच्छा तरीका था

google

khadi kapde kyu pahnana chahie

लेकिन आज 150 साल बाद 21वीं सदी में भी खादी अब फैशन स्टेटमेंट के रूप में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है हालाँकि यह एक ऐसा बदलाव है जो गाँधी जी के दृश्टिकोण से काफी अलग है। दरअसल गाँधी की खादी को किसी फैशन में नहीं बल्कि उसके जरिये स्वरोजगार को उत्पन्न करने का बढ़ावा देना चाहते थे।

google

Gandhi ji ne kitne andolan kiye

स्वतंत्रता के लिए महात्मा गाँधी ने बहुत सारे आंदोलन किये। इसमें सत्याग्रह और खिलाफत आंदोलन, नमक सत्याग्रह और डांडी यात्रा आदि प्रमुख आंदोलन शामिल है।

google

Gandhi ji ne bharat ke liye kya kiya tha

आपको बता दे की गाँधी जी ने देश की आजादी की लड़ाई में अहिंसा का सिद्धांत अपनाया। और हिन्दू मुश्लिम एकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया।

google

Mahatma gandhi ko rashtrapita kisne kaha

वहीँ महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता कहने का स्त्रोत पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने किया, क्यूंकि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान था और वो स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रमुख नेता थे। इसके बाद राष्ट्रपिता का उपयोग गाँधी जी के सम्मान में आमतौर पर किया जाने लगा।

google