घर में कैसे करें शिवलिंग की स्थापना
सावन को भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. ऐसे में उन्हें खुश करने के लिए कोई पूजा के लिए मंदिर जा रहा है तो कोई कांवड़ यात्रा पर निकल चुका है.
लेकिन, घर में रहकर शिव पूजा करने वालों के मन में कई सवाल होते हैं. इसमें सबसे पहला है कि घर में शिवलिंग स्थापित करें या नहीं,
तो आपको बता दें की अगर आप घर में शिवलिंग स्थापित करना चाह रहे हैं तो वो नर्मदा नदी से निकले पत्थर से ही बना हो. क्यूंकि काफी शुभकारी है.
घर में रखे जाने वाले शिवलिंग के आकार का जरूर ध्यान दें. बता दें कि किसी भी शिवलिंग को घर में रख रहे हैं, तो उसका आकार अंगूठे से बड़ा नहीं होना चाहिए यानी 4 इंच से ऊपर का शिवलिंग न रखें।
शास्त्रों के मुताबिक, घर में सिर्फ एक ही शिवलिंग रखना शुभ माना जाता है इसलिए एक से अधिक कभी भी शिवलिंग न रखें।
साथ ही घर में कभी भी शिवलिंग को अकेले स्थापित करने की भूल न करें. शिवलिंग के पास माता पार्वती और गणेश की मूर्तियां जरूर रखें.
सावन ही नहीं, बल्कि आप जब भी शिवलिंग स्थापित करें तो दिशा का ध्यान जरूर रखें. शिवलिंग स्थापित के लिए उत्तर या पूर्व दिशा ही सबसे शुभ मानी जाती है.
इसके बाद रोज सुबह और शाम विधि पूर्वक पूजन करें. हालांकि, पूजा में शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाने से बचें।
वही घर में शिवलिंग स्थापित करते समय दिशा के साथ स्थान का भी ख्याल रखना होगा. इसलिए, भूलकर भी शिवलिंग को घर के कोने में न रखें. ऐसा करने से ठीक से पूजा नहीं हो पाती है.