Morning Healthy Breakfast

क्या आपको पता है की सुबह का सबसे अच्छा नाश्ता क्या है, नहीं न तो चलिए जान लेते हैं

google

Healthy Breakfast For Morning

सबसे पहले आपको बता दें की किसी भी इंसान के लिए सुबह का हेल्दी नाश्ता पूरे दिन भर का सबसे अच्छा नाश्ता होता हैं।

google

Eating Fruits

इसलिए सुबह सबसे पहले हमे फलों का सेवन करना चाहिए, क्युकी खाली पेट फलों का सेवन करने से फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपसे शरीर से ख़राब पदार्थों को बाहर निकाल देता है।

google

Consumption Of Gram And Soybean Seeds

इसके साथ ही आप कुछ कच्चे आहार का सेवन कर सकते हैं जैसे की रात में भिगोया हुआ चना, सोयाबीन के बीज और कुछ दाल, जिनको आप रात में भिगोकर सुबह उनका सेवन कर सकते हैं,

google

Sindhi Dal Dish

सिंधी दाल पकवान हेल्दी ब्रेकफास्ट इन हिंदी की सूची में आने वाला यह व्यंजन अहमदाबाद का काफी मशहूर खाना हैं जिसे सुबह का हेल्दी नाश्ता माना जाता हैं।

google

Pav Bhaji

महाराष्ट्र के कई ऐसे व्यंजन हैं, जो किसी का भी मन मोह लेते हैं। इन्हीं में पाव भाजी भी एक हैं। यदि आपको मसालेदार नाश्ता पसंद हैं तो आप पाँव भाजी बना सकते हैं।

google

Moong Dal Chilla

किसी भी व्यस्त व्यक्ति के लिए अपनी सुबह के नाश्ते में मूंग दाल चीला को अपने इजी रेसिपी इन हिंदी के मेन्यू में शामिल करना काफी सही साबित होता हैं क्योंकि इसमें आप अपनी पसंदीदा मसालों और सब्जियों के साथ कम समय में काफी आसानी से तैयार कर सकते हैं।

google

Idli

शाकाहारियों के लिए स्वस्थ नाश्ता और हेल्दी ब्रेकफास्ट इन हिंदी में इडली भी शामिल हैं जो इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज इन हिंदी की सुबह के हेल्थी नाश्ता हैं। कम तेल वाले नाश्ते में इडली काफी मशहूर हैं

google

Porridge

इसे अकेले या किसी अनाज के साथ मिलाकर खिचड़ी के रूप में बनाया जाता हैं जिसमें ऐसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो हमें ऊर्जा देकर स्वस्थ बनाते हैं।

google

Healthy life

पोषण नाश्ता पुरे दिन शरीर को थकान महसूस करने नहीं देता हैं और चुस्ती के साथ सारा दिन बिताने में मदद करता हैं।इस रूटीन को आज से जरूर फॉलो करें।

google