Heart Attack Patient Diet In Hindi

हार्ट अटैक की जानकारी लगते ही मरीजों की चिंता बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, वहीँ हार्ट अटैक के मरीजों में दोबारा इसके जोखिम को कम करने के लिए अपनी डाइट पर खास ध्यान देने की जरुरत होती है।

google

Diet Plan Se Heart Attack Ka Khatra Hoga Kam

हार्ट अटैक के मरीजों को दोबारा हार्ट अटैक आने खतरा होता है, जिसकी वजह से उनका ट्रीटमेंट चलता है और नियमित रूप से दवाएं लेने के लिए कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि खान-पान की आदतों में बदलाव करके भी हार्ट अटैक के जोखिम को कम किया जा सकता है।

google

What Things Should Heart Attack Patients Consume?

अपने हार्ट को फिट रखने के लिए खुद को स्वस्थ आहार की तरफ ढालना बहुत ज्यादा जरूरी है। हेल्दी हार्ट के लिए आपको किन चीजों का सेवन नहीं करना, इसकी बजाय किन चीजों का सेवन करना चाहिए, इस पर ज्यादा ध्यान देना होगा। इसलिए कोशिश करें की जितना हेल्थी चीज़ों को खाने पर विशेष ध्यान दें।

google

sabut anaj kya hota hai?

डॉक्टर, फाइबर के इनटेक को बढ़ाने के लिए साबुत अनाज खाने की सलाह देते हैं। डायटरी फाइबर बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर वजन को नियंत्रित रखने के साथ ब्लड शुगर लेवल्स को भी कंट्रोल में रखता है। साबुत अनाज के तौर पर आप ओट्स, जौ, ब्राउन राइस,आदि का सेवन कर सकते हैं।

google

Fruits And Vegetables

हार्ट अटैक के बाद डाइट में फल और सब्जियों का सेवन अच्छी मात्रा में करें। ये भी डायटरी फाइबर का उच्च स्रोत माने जाते हैं। ध्यान रखें फलों का जूस पीने की बजाय पूरे फल का सेवन करें। सब्जियों को बहुत कम ऑयल में सॉटे करके आहार का हिस्सा बनाएं।

google

Eating Nuts

प्रतिदिन एक मुठ्ठी नट्स का सेवन करना हार्ट अटैक के मरीज के लिए फायदेमंद हो सकता है। कई शोध में इसकी पुष्टि हुई है कि नट्स में हार्ट हेल्दी फैट्स होते हैं। सॉल्टेड नट्स के सेवन से परहेज करें।

google

Eating Lean Meat Is Good For Your Health

प्रोटीन के लिए हमेशा लीन मीट का चयन करें। प्रोसेस्ड मीट से दूरी बनाकर रखें। प्रोटीन के लिए फिश अच्छे ऑप्शन में से एक है। वहीं वेजिटेरियन लोग प्रोटीन के लिए अंडा, योगर्ट, चीज, टोफू, सोया मिल्क, बीन्स, काबुली चना, काजू, बादाम, अखरोट आदि को डाइट का हिस्सा बना सकते हैं।

google

Heart Attack Aane Par Kya Na Karen

हार्ट अटैक के बाद कुछ चीजों का सेवन बिल्कुल न करें- जैसे चॉकलेट, आइसक्रीम, कस्टर्ड आदि का सेवन न करें। फ्राइड व बेक किए गए प्रोडक्ट्स जैसे चिप्स, कुकीज, नमकीन, केक आदि से परहेज करें।खाने में नमक का उपयोग न के बराबर करें।

google

Oily Cheezon Ko Avoid Kare

हार्ट अटैक के बाद डाइट के साथ दवाओं का सेवन समय पर करें। खुद को तनाव मुक्त रखें। इसके लिए मेडिटेशन का भी सहारा ले सकते हैं। अगर अल्कोहल का सेवन या स्मोकिंग करते हैं, तो आज ही इसको बाय बाय कर दें।रिफाइंड ऑयल से दूरी बनाकर रखें।

google

Heart Attack Aane Par Kare Yoga

ह्रदय रोग होने पर आप कुछ योग, ध्यान और आसन कर सकते हैं, जैसे की योग प्राणायाम एवं ध्यान में आप अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीथ, प्रनव जप कर सकते हैं। और आसन में पश्चिमोत्तानासन, भुजंगासन, उत्तानपादासन, मर्कटासन, गोमुखासन, मण्डूकासन, शशांकासन कर सकते हैं।

google