Heart attack se bachne ke liye kya karen? Silent heart attack

आज कल हार्ट-अटैक के मामले लगतार बढ़ते जा रहे हैं. हमारे खान-पान में हो रहे बदलाव और बढ़ते स्ट्रेस की वजह से हार्ट-अटैक के मामले युवाओं में भी बड़ी तादाद में देखने मिल रहे हैं.

google

Silent heart attack symptoms in hindi Dil ka daura kaise padta hai?

लेकिन अगर हम कुछ चीज़ों पर ध्यान रखे तो आचानक आने वाले हार्ट अटैक से बचा जा सकता है. आज हम आपको बताएंगे की अचानक आने वाले हार्ट अटैक से कैसे बचा जा सकता है.

google

What does silent heart attack feels like? Heart attack symptoms in hindi

जब किसी को दिल का दौरा पड़ने वाला होता है, तो उसे सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है, जिसे लेकर दिल की धड़कन बढ़ने तक कई तरह के लक्षणों का अहसास हो जाता है. अगर इन लक्षणों को जान कर समय पर इलाज करा लिया जाए तो हार्ट-अटैक से बचा जा सकता है.

google

Silent killer heart attack symptoms Heart attack ke lakshan in hindi

हार्ट अटैक का सबसे आम संकेत सीने में दर्द या बेचैनी होना होता है. यह दर्द हल्के दर्द से लेकर सीने में गंभीर, कुचलने जैसे एहसास होने जैसा हो सकता है. सीने में दबाव जैसा भी महसूस हो सकता है, जैसे कोई भारी चीज आपके सीने पर रख दी गई हो.

google

Cholestrol aur heart attack ke lakshan Dil ka daura padne par kya kare?

सीने का दर्द बांहों, गर्दन, जबड़े, पीठ या पेट तक भी फैल सकता है. साथ ही सीने में दर्द कई मिनट या उससे ज्यादा समय तक बना रह सकता है.

google

what should my cholesterol be after a heart attack हार्ट अटैक आने पर तुरंत क्या करना चाहिए

दिल की धड़कन का नॉर्मल तरीके से ना धड़कना हार्ट अटैक आने का एक बहुत ही गंभीर संकेत है. अगर आपके दिल की धड़कने की रफ्तार बढ़ रही है और साथ में चक्कर से भी आ रहे हैं तो ये भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकती है.

google

heart attack kaise aata hai? हार्ट अटैक के लक्षण और उपाय

चक्कर आना हार्ट अटैक का एक सामान्य लक्षण है. यह दिल में ऑक्सीजन की कमी से खून के बहाव में कमी आ जाने के बाद हो सकता है. आपको चक्कर आने के साथ पसीना और सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है.

google

Heart attack aane se pahle kya lakshan hote hain?

इसके साथ ही आपको बता दे की सांसों का फूलना भी हार्ट-हटैक आने की चेतावनी हो सकती है. आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है, भले ही आप आराम कर रहे हों।

google

Heart attack se bachne ke upay in hindi

अगर आपको थकान रहती है और ज्यादा काम किए बिना भी आपका शरीर टूटने लगता है. तो आपको फ़ौरन डॉक्टर से सलाह लेनी चहाए. ऐसा होना भी दिल का दौरा पड़ने की एक बड़ी चेतावनी है, खासकर महिलाओं यहज्यादा देखने को मिलता है।

google

Heart attack se bachne ke liye kya khayen?

साइलेंट अटैक से बचने के लिए आप डाइट में सलाद, वेजिटेबल्स, ज्यादा शामिल करें और वॉक, एक्सरसाइज, योगासन की आदत डालें, सिगरेट, शराब जैसे नशे से दूर रहें, खुश रहें, स्ट्रेस और टेंशन से बचें।

google