How to Look Stylish in Winters for Ladies

आज हम आपको कुछ ऐसे ही फैशन ट्रेंड्स के बारें में बताएँगे जिन्हे carry करके आप easily विंटर लुक को स्टाइलिश बना सकते है. इस लिस्ट में पहली dress आती है,

https://www.alamodelabel.in/products/lauder-dress-and-top-set

वेलवेट ड्रेस

वेलवेट को इसलिए सदाबहार कपडा कहा जाता है क्युकी इसका फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है, ये कपडा थोड़ा मोटा होता है और गरम भी होता है इसलिए वेलवेट की ड्रेसेस winters के लिए बेस्ट है.

https://textilelearner.net/party-wear-dresses-for-ladies-in-winter/

स्वेटर ड्रेस

दुनियाभर में जहां winters के लिए अलग अलग तरह के कपडे बनाये जाते है उनमें से ही एक है स्वैटर ड्रेस स्वेटर ड्रेस को comfort और स्टाइल का mixup कहा जाता है. ऐसे में आप winters में इस तरह की ड्रेसेस को जरूर रखें और इस ड्रेस के साथ आप लेगिंग्स, स्नीकर्स या बूट्स carry कर सकती हैं.

https://www.etsy.com/listing/1535729544/womens-sweater-dress-knitting-pattern

रैप ड्रेस

जिस तरह गर्मियों के मौसम में आप रैप ड्रेसेस को carry करके अपने लुक को glamouras बनाते हैं उसी तरह सर्दियों के मौसम में भी आप रैप ड्रेसेस को पहन सकती हैं. विंटर्स में रैप ड्रेसेस को आप हील्स के साथ पहन सकती हैं.

मिनी ड्रेस

अगर आपको शॉर्ट ड्रेसेस पहना पसंद है तो मिनी ड्रेसेस आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. winters में अगर आप ऐसी ड्रेसेस दिन में पहने तो ज्यादा better है, मिनी ड्रेस को आप बूट्स और स्किन फिट leggings के साथ पहन सकती हैं.

https://in.pinterest.com/aarora1478/winter-short-dress/

लॉन्ग कोट

ठंड के मौसम में लॉन्ग कोट का फैशन तो कभी पुराना नहीं होता, इसकी सबसे अच्छी बात तो ये है की इसे आप कई dresses के साथ carry कर सकते है, ये कोट जीन्स से लेकर सूट, साड़ी सब पर पहने जाते हैं और ये देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं.

शॉल

सर्दियों के मौसम में शॉल का फैशन तो कभी नहीं पुराना हो सकता, बस फर्क इस बात का पड़ता है की उसे आप कैसे carry कर रहे है, खूबसूरत और स्टाइलिश शॉल प्लेन सूट या साड़ी के ऊपर बेहद suit करती है और ये स्टाइलिश लुक भी देती है.

https://www.flipkart.com/clothing-and-accessories/winter-wear/shawls/winter~type/pr?sid=clo%2Cqvw%2Ckpn

स्कर्ट और ड्रेसेस

सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए आप स्कर्ट और ड्रेसेस भी पहन सकती हैं। इसके लिए आप स्कर्ट और ड्रेसे के नीचे टाइट्स पहन सकती हैं, और stockings भी carry कर सकती है ताकि आप ठंड से भी बच सकें, और साथ ही अपने लुक को glamouras बना सके ।

https://in.pinterest.com/pin/545005992386470587/

वुलेन स्कार्फ

winters में woolen scalf भी काफीअच्छा look देता है, इसे सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी वूलेन स्कार्फ को कैरी कर सकते हैं, और बहुत से लड़के करते भी है .वूलन स्कार्फ देखने में अट्रैक्टिव और फैशनेबल लगने के साथ ही हमें ठण्ड से भी बचाने में पूरा काम करता है,

https://www.amazon.in/513-Acrylic-Woolen-Casual-Muffler/dp/B0CL9YB4G5

footwear selection

ड्रेसेस के साथ ही आपका footwear selection भी काफी अच्छा होना चाहिए, विंटर्स ड्रेसेस के साथ आप विंटर बूट्स कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप एंकल लेंथ बूट्स, नी-हाई बूट्स, थाई हाई बूट्स selection कर सकते हैं।

https://hi.come4buy.com/products/black-ankle-boots-for-women