How To Make Protein Powder At Home In Hindi घर पर आसान तरीके से बनाये पोटीन पाउडर

प्रोटीन मांसपेशियों और कोशिकाओं के विकास के लिए अहम है ही साथ ही बाल और स्किन के लिए भी जरुरी है। शरीर में प्रोटीन की मात्रा की पूर्ति के लिए प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल होता है जोकी मार्केट में काफी महंगा मिलता है। क्या आपको पता है कि आप आसानी से पोटीन पाउडर घर पर बना सकते हैं।

Google

Ingredients For Protein Powder At Home घर पर प्रोटीन पाउडर बनाने की सामग्री

इसके लिए आधा कप बादाम, आधा कप पिस्ता, आधा कप अखरोट, आधा कप मूंगफली, आधा कप सोयाबीन, आधा कप कद्दू के बीज, आधा कप अलसी के बीज, आधा कप चिया सीड्स, आधा कप ओट्स और आधा कप मिल्क पाउडर।

Google

Protein Powder Banane Ki Vidhi मैं अपना खुद का प्रोटीन पाउडर कैसे बना सकता हूं?

बादाम पिस्ता मूंगफली अखरोट को मध्यम आंच पर 2-3 मिनट ड्राई रोस्ट करें, इसी तरह कद्दू के बीज, चिया सीड्स, ओट्स और सोयाबीन को भी 2-3 मिनट ड्राई रोस्ट करें, अलसी के बीज को 1 मिनट भूनें अब सबको ठंडा होने के बाद मिल्क पाउडर मिलाकर बारीक पीसे फिर इसे छान लें।

Google

Homemade Protein Powder Ko Kaise Use Kare

इस प्रोटीन पाउडर को कई तरह से अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। इसे रोटी बनाते समय आते में मिक्स कर सकते हैं, मिल्क, मिल्कशेक व स्मूदी में मिलाकर ले सकते हैं। केक बनाने के बैटर में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google

How To Store Homemade Protein Powder घर के प्रोटीन पाउडर को ऐसे करें स्टोर

होममेड प्रोटीन पाउडर को सही तरह से स्टोर करके आप इसकी सेल्फ लाइफ को बढ़ा सकते हैं। इसे सूखे, साफ और एयरटाइड कंटेनर में रखें। इसे रूप टैम्परेचर में रखकर दो से तीन सप्ताह तक खा सकते हैं। वहीं रेफ्रिजरेट करने पर आप इसे दो महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google

Homemade Protein Powder Me Kitna Protein Hota Hai प्रोटीन पाउडर में प्रोटीन की मात्रा

होममेड प्रोटीन पाउडर के एक बड़ा चम्मच यानी लगभग 30 से 32 ग्राम का सेवन करने पर शरीर को लगभग 10.5 ग्राम प्रोटीन मिलता है।

Google

Homemade Protein Powder With Cocoa Powder घर में बनाये चॉकलेट फ्लेवर प्रोटीन पाउडर

आप होममेड प्रोटीन पाउडर में कोको पाउडर मिलाकर बिना कोई अनावश्यक कैलोरी को शामिल किये चॉकलेट का स्वाद पा सकते हैं यदि आप इसकी स्मूदी बनाते हैं तो स्वीटनर के तौर पर आप इसमें ब्राउन सुगर या गुड़ मिला सकते हैं।

Google

Benefits Of Homemade Protein Powder क्या घर का प्रोटीन पाउडर स्वास्थ्य के लिए अच्छा है?

घर में बने प्रोटीन पाउडर उच्य गुणवत्ता वाली सामग्री से बनता है साथ ही इसमें किसी तरह के अर्टिफिसनर इंग्रीडिएंट नहीं होते हैं जो सेहत को नुक्सान पहुंचाएं। इसके साथ ही इसमें अतिरिक्त सर्करा या कोई कृतिम घटक नहीं होता है।

Google