how to save fatty liver fatty liver se bachne ke tarike

लीवर हमारे शरीर का एक बहुत ही विशेष अंग है। लेकिन ज्यादा मात्रा में खाने, शराब पीने और अत्यधिक मात्रा में फैट युक्त भोजन करने से फैटी लीवर जैसे रोग होने की संभावना रहती है।

google

What Is Fatty Liver?

लीवर में वसा की कुछ मात्रा का होना तो सामान्य बात है लेकिन फैटी लीवर बीमारी व्यक्ति को तब होती है, जब वसा की मात्रा लीवर से बहुत ही अधिक हो जाती है। ऐसी स्थिति में लीवर सामान्य रूप से कार्य करने में की क्षमता खो देता है, जिसके चलते अनेक लक्षणों को उत्पन्न करता है

google

Types Of Fatty Liver

फैटी लीवर सामान्यतः दो प्रकार का होता है, एल्कोहलिक फैटी लीवर डिज़ीज और नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर डिज़ीज

google

Due To Fatty Liver

अत्यधिक शराब पीना, आनुवांशिकता, मोटापा, फैटी फूड और मसालेदार खाने का सेवन, रक्त में वसा का स्तर ज्यादा होना, मधुमेह या डायबिटीज, एस्पिरीन या ट्रेटासिलीन जैसी दवाइयों का लम्बे समय तक सेवन, पीने के पानी में क्लोरीन की अत्यधिक मात्रा, वायरल हेपाटाइटिस आदि फैटी लीवर के कारक हैं

google

Symptoms Of Fatty Liver

आपको बताते हैं की आप कैसे पता लगाएं की आपको फैटी लीवर है, जैसे की पेट के दाएँ भाग के ऊपरी हिस्से में दर्द, वजन में गिरावट, कमजोरी महसूस करना, भोजन सही प्रकार से हजम नहीं होना जिसके कारण एसिडिटी का होना, पेट में सूजन होना आदि कई लक्षण हैं

google

Ways To Avoid Fatty Liver

फैटी लीवर से बचने के लिए ताजे फल और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें।अधिक नमक,ट्रांसफैट, रिफाइन्ड कार्बोहाइड्रेट्स तथा सफेद चीनी का प्रयोग बिल्कुल बंद कर दें। एल्कोहल या शराब का सेवन बिल्कुल न करें। साथ ही भोजन में लहसुन को शामिल करें यह फैट जमा होने से रोकता है।

google

How To Prevent Fatty Liver In Children

बच्चों में फैटी लीवर होने की संभावना को कम करने के कुछ आसान उपाय होते हैं, जैसे की बच्चों को मीठा खाना कम दें। रेशेदार फल एवं सब्जियों का सेवन करें। साथ ही शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाएँ एवं नियमित रूप से व्यायाम करें।

google

Dried Amla Powder Treats Fatty Liver.

आंवला हमारे फैटी लीवर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, जिसमे 4 ग्राम सूखे आँवले का चूर्ण पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से 20-25 दिनों में लीवर के रोगों में आराम मिलता है। क्यूंकि आँवला में भरपूर मात्रा में एन्टी-ऑक्सिडेंट और विटामिन सी होता है

google

Cow Urine Treats Fatty Liver

इसके साथ ही गौमूत्र का सेवन भी फैटी लीवर का उपचार करने के लिए अमृत के समान मानी जाती है, सुबह और शाम खाली पेट 20-20 मि.ली. की मात्रा में पानी मिलाकर गौमूत्र का सेवन करें।

google

When Should One Go To The Doctor?

फैटी लीवर के लक्षण नजर आने लगे तो बिना देर किये डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। इससे आप समय पर फैटी लीवर का उपचार करा पाएंगे और फिर से स्वस्थ हो पाएंगे।

google