Huge Parliament Security Breach

संसद पर हमले की बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा में भारी चूक। बुधवार दोपहर करीब एक बजे दो लोग लोकसभा में दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूदे। उन्होंने पीली गैस का स्प्रे करने किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हिरासत में लिए गए आरोपियों से की जा रही है पूछताछ।

google

Parliament Attack 2001

आज ही के दिन यानी 13 दिसंबर 2001 को हुए संसद भवन पर आतंकी हमले से पूरा देश हिल गया था। इस हमले में देश के 9 सैनिक शहीद हो गए थे।

google

PM Modi Pay Tribute To Fallen Soldiers

आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी पर देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा सांसद ओम बिरला अमित शाह, मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

google

PM Modi Met The Families Of Martyrs

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने शहीदों के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

google

Nation will forever be indebted to security personnel- President Murmu

"राष्ट्र हमेशा उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों का ऋणी रहेगा जिन्होंने 2001 के आतंकवादी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी।"- राष्ट्रपति मुर्मू

google

What happened on 13th December 2001?

आज से ठीक 22 साल पहले आतंकवादियों ने 13 दिसंबर 2001 को भारत की संसद को निशाना बनाया था। अभी की तरह तब भी संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था।

google

Indian Parliament Attack

हमले के समय 100 से ज्यादा VIPs संसद भवन के अंदर मौजूद थे। गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर पांच आतंकी एक सफेद एम्बेसडर कार में संसद भवन में दाखिल हो गए।

google

Armed Tarrerist Inter In indian Parliament 2001

आतंकियों के पास AK-47 राइफलें, ग्रेनेड लॉन्‍चर्स, पिस्टल और हैंडगंस का जखीरा था। पांचों ने संसद भवन में पहुंचते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले के बाद करीब 45 मिनट तक संसद परिसर जंग का मैदान बना रहा।

google

Prime Minister Of That Time Was Atal Bihari Vajpayee

उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और विपक्ष नेता सोनिया गांधी समेत तमाम सांसद निकल चुके थे। हालांकि, डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी और रक्षा राज्‍य मंत्री हरीन पाठक समेत 100 से ज्यादा सांसद भीतर मौजूद थे।

google

Afzal Guru Sentenced To Death

नवंबर 2002 में जैश के चार आतंकियों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ मुकदमा चला। सभी को दोषी पाया गया। अफजल गुरु नाम के एक आरोपी को फांसी की सजा हुई।

google