हनुमान जी की पूजा से धन की कमी कैसे दूर करें ?

धन की कमी दूर करने के लिए एक भोज पत्र पर चमेली के तेल और सिंदूर से स्वस्तिक बना कर हनुमान चालीसा का पाठ या ॐ हं हनुमते नमः का 108 बार जप करें और धन रखने के स्थान पर यह स्वस्तिक रख दें ,धन की कमी दूर होगी।

कुंडली दोष के उपाय

हनुमान जयंती के दिन लाल ताजे पूरे खिले हुए गुलाब की माला हनुमान जी को चढ़ाएं ,दोष के कारण आ रही विध्न बाधा दूर होगी

पीपल के पत्ते से धन लाभ

हनुमान जी को पीपल के पत्ते की माला जिस पर लाल चंदन से राम राम लिखा हो अर्पित करने से धन की कमी का दोष दूर होता है

नौकरी के उपाय

जिसकी भी नौकरी न लग रही हो मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते पर दो बेसन के लड्डू और लौंग रख कर अपनी मनोकामना को बोलते हुए अर्पित कर दें मनोकामना पूरी होगी

मीठे पान के उपाय से कष्ट कटेंगे

हनुमान जी को मीठे पान मंगलवार को अर्पित करने से जीवन के कष्ट कटेंगे

सुख समृद्धि के लिए

सुंदरकांड का पाठ मंगलवार या शनिवार को।करने और उसके बाद प्रसाद बांटने से सुख समृद्धि आती है

मानसिक शांति के उपाय

राम रक्षा स्त्रोत का पाठ नियमित करने से मानसिक शांति मिलती है भय का।नाश होता है

व्यपार वृद्धि के लिए

हनुमान जी को हनुमान जयंती या मंगलवार के दिन सिंदूर के रंग का लंगोट अर्पित करने से कष्ट कटते हैं व्यापार में वृद्धि होती है

कष्टों से मुक्ति के उपाय

किसी भी मरीज की सेवा करें और अस्पताल में गरीब मरीजों की मदद करें तो बीमारी परेशानी और शनि के कष्टों से मुक्ति मिलती है

बाधा मुक्ति के उपाय

हनुमान जी के मंदिर में अपनी मनोकामना को सोचते हुए हनुमान जी को अर्पित करें और ॐ राम दूताय नमः का एक माला जाप करने से किसी भी प्रकार की बाधा से मुक्ति मिलती है ।

संकट से बचने के उपाय

मनोजवं मारुततुल्यवेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्री रामदूतं शरणं प्रपद्ये।।मंत्र का।108 बार जाप करने से संकट से मुक्ति मिलती है