Kauwa Dekhna Shubh Ya Ashubh?

हिंदू धर्म में कौवे को अशुभ और यम का दूत माना जाता है. अगर कौवों का झुंड छत पर आकर शोर करे तो लोग इसे मुसीबत का संकेत समझते हैं..

https://stock.adobe.com/search?k=%22indian+crow%22

Kauwa Dekhna Kaisa Hota Hai?

लेकिन शकुन शास्त्र के अनुसार कई बार कौवा देखना शुभ संकेत देता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही संकेत के बारे में.

https://m.punjabkesari.in/dharm/news/shakun-shastra-signs-for-good-luck-1122214

Kya Kauwa Dekhna Achha Hota Hai?

जैसे की सूर्योदय के समय घर के सामने कौवों का आकर बोलना अच्छा माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार, यह मान-प्रतिष्ठा और धन लाभ देने का संकेत होता है.

https://boitearire.fr/?m=bird-in-flight-at-sunset-hd-wallpaper-sunset-birds-yy-6abOODUp

Mandir Ke Bahar Kauwa Dekhna

वहीँ सोमवार के दिन कौवे को देखना विशेष रूप से अच्छा माना गया है. यह आपके लिए सफलता का संकेत है. और मंदिर के पास कौवे को देखना ईश्वरीय आशीर्वाद माना गया है.

https://hi.pngtree.com/freebackground/black-crow-sits-on-the-edge-of-a-wall-as-a-temple-is_2462767.html

Kauwe Ki Aavaj Sunne Se Kya Hota Hai?

वहीँ पीछे से कौवे की आवाज आना भी एक शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि जल्द ही आपको अपनी प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलने वाला है..

https://hi.quora.com/%E0%A4%95%E0%A5%8C%E0%A4%B5%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8C%E0%A4%A8-%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%A8%E0%A4%BE

Kauwe Ke Khana Khane Se Kya Hota Hai?

अगर कोई कौवा आपके सामने खाना खाता है, तो यह भी आपके लिए शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपकी जल्द ही सारी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं.

https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/why-you-should-feed-crow-during-pitru-paksha-according-to-expert-article-163153

Kauwe Ke Muh Me Roti Dekhna Kaisa Hota Hai?

कौवा अगर अपनी चोंच में तिनका या रोटी का टुकड़ा लिए दिखता है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है. या फिर आप कीमती वस्तु प्राप्त कर सकते हैं.

https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/what-does-a-crow-in-your-house-mean-slideshow-22802

Kauwa Dekhna Achha Hota Hai Ya Bura?

वहीँ रास्ते में पानी पीता हुआ कोई कौवा दिख जाये, तो मतलब है, कि जल्द ही आपकी किस्मत खुलने वाली है. या फिर आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता जरूर हासिल होगी.

https://www.india.com/hindi-news/gallery-hindi/crow-in-your-balcony-the-black-crow-brings-some-signs-if-you-want-to-understand-its-meaning-then-click-here-5784113/

Kauwe Ka Peecha Karna Kaisa Hota Hai?

कौवा अगर आपके पीठ पीछे से आ रहा है तो भी लाभ का संकेत मिलता है. कौवा दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ जाए तो व्यक्ति को यात्रा में सफलता मिलती है.

https://stock.adobe.com/search?k=%22indian+crow%22

Kauwa Dekhne Se Kya Hota Hai?

इसके साथ ही किसी भी यात्रा से पहले कौवे को दही-चावल का भोग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे आपकी यात्रा बहुत अच्छी होती है

https://www.naidunia.com/spiritual/kehte-hain-know-why-crow-is-so-special-in-pitru-paksha-what-other-mythologies-describes-2586320