
हिंदू धर्म में कौवे को अशुभ और यम का दूत माना जाता है. अगर कौवों का झुंड छत पर आकर शोर करे तो लोग इसे मुसीबत का संकेत समझते हैं..
लेकिन शकुन शास्त्र के अनुसार कई बार कौवा देखना शुभ संकेत देता है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही संकेत के बारे में.
जैसे की सूर्योदय के समय घर के सामने कौवों का आकर बोलना अच्छा माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार, यह मान-प्रतिष्ठा और धन लाभ देने का संकेत होता है.
वहीँ सोमवार के दिन कौवे को देखना विशेष रूप से अच्छा माना गया है. यह आपके लिए सफलता का संकेत है. और मंदिर के पास कौवे को देखना ईश्वरीय आशीर्वाद माना गया है.
वहीँ पीछे से कौवे की आवाज आना भी एक शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि जल्द ही आपको अपनी प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलने वाला है..
अगर कोई कौवा आपके सामने खाना खाता है, तो यह भी आपके लिए शुभ संकेत है. इसका मतलब है कि आपकी जल्द ही सारी इच्छाएं पूरी होने वाली हैं.
कौवा अगर अपनी चोंच में तिनका या रोटी का टुकड़ा लिए दिखता है तो इसका मतलब है की आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है. या फिर आप कीमती वस्तु प्राप्त कर सकते हैं.
वहीँ रास्ते में पानी पीता हुआ कोई कौवा दिख जाये, तो मतलब है, कि जल्द ही आपकी किस्मत खुलने वाली है. या फिर आप जो भी काम करेंगे उसमें आपको सफलता जरूर हासिल होगी.
कौवा अगर आपके पीठ पीछे से आ रहा है तो भी लाभ का संकेत मिलता है. कौवा दाईं तरफ से उड़कर बाईं तरफ जाए तो व्यक्ति को यात्रा में सफलता मिलती है.
इसके साथ ही किसी भी यात्रा से पहले कौवे को दही-चावल का भोग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे आपकी यात्रा बहुत अच्छी होती है