कभी भूलकर भी ना छुएँ इन लोगों के पैर, जानिए क्यों?

हिन्दू धर्म में पैर छूना एक पुरानी परंपरा है, सामान्यतः हम सामने वाले के पैर छूकर उनका आदर व्यक्त करते हैं भक्ति और समर्पण की भावना से लोग चरणों को स्पर्श करके आशीर्वाद लेते हैं. लोग पैर छूकर देवी-देवताओं, महात्माओं, गुरुओं और बड़े-बुजुर्गों के के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं.

google

पुराणों के अनुसार किन लोगों के पैर छुए

हालांकि पुराणों में पैर छूने के कुछ खास नियम भी बताए गए हैं जिसमें कुछ लोगों से पैर छुआना वर्जित माना गया है. अगर कोई आपके पैर छू रहा है या फिर आप किसी के पैर छू रहे हैं तो इन बातों को जरुर ध्यान में रखें, की सामने वाले से आपका क्या रिश्ता है.

google

कुँआरी कन्या से ना छुआएं पैर

शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को कुंवारी कन्याओं से पैर नहीं छुआने चाहिए. हमारे शास्त्रों में बच्चियों को माता रानी का रूप माना जाता है. बल्कि आपको छोटी बच्चियों और कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए.

google

बहु- बेटियों से पैर ना छुआएं

शास्त्रों के अनुसार कोई भी पिता अपनी पुत्री से पैर न छुआए, और बेटियों को भी अपने पिता के पैर नहीं छूने चाहिए, क्योंकि बेटियों को देवी का रूप मान जाता है और साथ ही सास ससुर को भी अपनी बहुओं से पैर नहीं छुआना चाहिए।

google

मंदिर में बड़े-बुजुर्ग के पैर

मंदिर जाने पर किसी भी बड़े बुजुर्गों के पैर नहीं छूने चाहिए, मान्यता है की मंदिर में भगवान से बढ़कर कोई नहीं है और भगवान के सामने किसी और के पैर छूने में मंदिर और भगवान का अपमान होता है. आपको बता दे की इससे दोनों को ही पाप लगता है.

google

सोते हुए व्यक्ति के पैर छूना है वर्जित

अगर कोई सो गया है या लेटा हुआ है तो उस समय उसके पैर नहीं छूने चाहिए। कहा जाता है की लेटे हुए व्यक्ति का पैर छूने से व्यक्ति की उम्र घट जाती है. और केवल मरे हुए व्यक्ति के ही पैर छूने चाहिए।

google

श्मशान से लौटे व्यक्ति के पैर छूना

श्मशानघाट में या फिर श्‍मशान से लौटते हुए व्यक्तियों के पैर नहीं छूने चाहिए. क्यूँकि अंतिम संस्कार से लौटने पर व्यक्ति अशुद्ध हो जाता है ऐसे में उसके पैर छूना वर्जित है. और ऐसे में पैर छूना दोनों लोगों के लिए शुभ नहीं मन जाता है

google

भांजा-भांजी के पैर

जानकारी के मुताबिक भांजा-भांजी को भी अपने मामा- मामी के पैर नही छूने चाहिए. क्यूँकि भांजा-भांजी को ब्राह्मण का दर्जा दिया गया है और ब्राह्मणों को सनातन धर्म में पूज्यनीय मन गया है, इसलिए भांजों के पैर छूने से मामा- मामी को पाप का भागीदार होना पड़ सकता है।

google

क्या पति को छूने चाहिए पत्नी के पैर?

हिंदू मान्यताओं के अनुसार पतियों का अपनी पत्नी के पैर छूना वर्जित माना गया है, शास्त्रों के अनुसार पैर छूकर पुरुष अपनी पत्नी के स्वधर्म में बाधा उत्पन्न कर सकता है।

google

अशुद्ध स्थिति में

यदि पैर छूने वाला व्यक्ति या सम्मानित व्यक्ति दोनों में से कोई भी अशुद्ध स्थिति में है, तो इस अवस्था में भी पैर नहीं छूने चाहिए इससे दोनों की ही हानि होती है.

google