Rahu Aur Ketu Ko Shant Karne Ke Upay

ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को पापी ग्रह के रूप में जाना जाता है. जिनकी कुंडली में राहु-केतु का अशुभ प्रभाव रहता है, उनके जीवन में बहुत ही कष्ट रहता है. आपको बता दे कि, राहु केतु दोष से ही कालसर्प दोष का निर्माण होता है.

google

Rahu Ketu Ke Liye Chamatkari Upay

अगर आपकी कुंडली में भी राहु-केतु की दशा-महादशा है तो आपको यह जरूर जानना चाहिए कि, किन उपायों से राहु-केतु दोष का निवारण होगा और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. ज्योतिष में इसके लिए अचूक और चमत्कारी उपायों के बारे में बताया गया है

google

ग्रह शांति पूजा

राहु और केतु के लिए विशेष पूजा आयोजित करना फायदेमंद हो सकता है. इसमें कुंडली के अनुसार राहु के लिए गोमेध यज्ञ और केतु के लिए अश्वमेध यज्ञ आयोजित किया जा सकता है.

google

मंत्र जाप करना

"ऊं राहवे नमः" और "ऊं केतवे नमः" ये मंत्र राहु और केतु के लिए किए जा सकते हैं. इन मंत्रों का नियमित जाप करना उनके बुरे प्रभाव को कम करता है.

google

दान और सेवा करना

गरीबों को आहार, वस्त्र, और धन का दान करना बड़े योग्य हो सकता है. इसके अलावा, गाय को खाना खिलाना और गौशाला में सेवा करना भी उपयुक्त हो सकता है.

google

योग और ध्यान करना

योग और ध्यान का प्रैक्टिस करना शरीर और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकता है, जिससे राहु और केतु का प्रभाव भी कम हो सकता है

google

नीले और गुलाबी रंग के कपड़ों का उपयोग

राहु दोष के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए नीले रंग के कपड़े पहनें और केतु दोष होने पर गुलाबी रंग के कपड़े पहनें

google

‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का प्रभाव

रुद्राक्ष की माला से पंचमुखी शिवजी के सामने बैठकर ‘ऊं नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें. इससे भी राहु-केतु का दुष्प्रभाव कम होता है.

google

भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर

राहु केतु ग्रह की शांति के लिए घर पर भगवान श्रीकृष्ण की ऐसी तस्वीर रखें, जिसमें वे शेषनाग के ऊपर नृत्य कर रहे हों. इस तस्वीर की प्रतिदिन पूजा करें, और ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इस उपाय से भी उग्र राहु-केतु शांत होते हैं.

google

राहु ग्रह का रत्न

राहु ग्रह का रत्न गोमेद है. कुंडली में राहु दोष होने पर ज्योतिषी की सलाह से इस रत्न को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए.

google