Rajasthan's New CM Bhajan Lal Sharma

कौन हैं भजन लाल शर्मा ? जिनके सर आया राजस्थान के नये सीएम का ताज !

google

Rajasthan's New CM

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी चौकाने वाला फैसला लिया है। बीजेपी ने पहली बार के MLA भजनलाल शर्मा (54) को राजस्थान का नया सीएम घोषित किया।

google

Here Are Few Things About Bhajan Laal Sharma

भजनलाल शर्मा राजस्थान में बीजेपी के महामंत्री रहे हैं। शर्मा पहली बार जयपुर की सांगानेर सीट से MLA का चुनाव जीते।

google

Bhajan Lal Sharma Political Career

34 साल से सियासी मैदान में, छात्र राजनीति से की थी शुरुआत। 27 साल की उम्र में बने पहली बार सरपंच, लगातार दो बार जीते।

google

Sharma Is Close To The Sangh

भजनलाल शर्मा संघ की पृष्ठभूमि आते हैं। लंबे समय से वे संघ से जुड़े हुए हैं। साथ पार्टी में भी उनकी अच्छी पकड़ है।

google

Activism In Ram Mandir Movement

शर्मा ने 1992 में अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में भी सक्रियता निभाई। जिसके लिए उन्हें 1992 में जेल भी जाना पड़ा।

google

State General Secretary For Ten Years

भजन साल शर्मा दस साल से भाजपा प्रदेश महामंत्री हैं। इससे पहले पहले यह मंडल अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

google

Bhajan Laal Sharma Education

भरतपुर के रहने वाले शर्मा ने जयपुर यूनिवर्सिटी से राजनीति में मास्टर किया। भजनलाल शर्मा को बीजेपी प्रेजिडेंट जेपी नड्डा का करीबी माना जाता है।

google

Bhajanlal Sharma Comes From Brahmin Community

भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं। बता दें इससे पहले 1990 में हरिदेव जोशी आखिरी ब्राह्मण सीएम थे। बीजेपी 33 साल बाद एक बार फिर ब्राह्मण चेहरा राजस्थान के सीएम के रूप में सामने लायी है।

google