बिजली के हड़ताली कर्मचारियों को सरकार की सख्त चेतावनी

प्रदेश के कुछ जगहों पर बिजली हड़ताल का दिख रहा है असर

बिजली विभाग के मंत्री ए के शर्मा ने तैयारियों का जायजा लिया

सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को चेतावनी भी दी है

संदेश दिया गयभाई कि योगी सरकार जनता की सरकार की है। इसलिए प्रदेश वासियों को किसी तरह की समस्या हुई तो

अपनी अनुचित मांग को लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को कहा है कि संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी है

हड़ताल के बीच जिला प्रशासन को व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है

मंत्री ए के शर्मा ने संभाली कमान

खुद जाकर देखी तैयारी

बिजली विभाग के भ्रष्टाचार पर योगी जी ने लगाई है लगाम, इसीलिए अपनी कमजोरी छुपाने के लिए जो कर रहे हैं हड़ताल। जनता को हुई असुविधा तो योगी सरकार बदलेगी इनकी चाल।

बढ़ती गर्मी के बीच बिजली काटकर कर रहे परेशान। भ्रामक जानकारी देकर साजिशकर्ता उठा रहे फायदा।

New UP is only focused on public welfare and uplifting ideas!

Yogi govt is strongly discouraging the unreasonable demands of UP Discoms.

All play and No work' is not the approach of Yogi Govt.

Unreasonable Demands of UP Discoms have no place in the positive outlook.

लाइन भ्रष्ट कर आमजन को दिक्कत पहुंचाने वालों की नहीं है खैर

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा बोले : जंगल में हों या आकाश में खोज निकालेंगे