RTE Right to education से कितना फर्क पड़ा economical weaker section के बच्चों पर भारत सरकार करा रही है रिसर्च
भारत सरकार सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समूह के छात्रों पर करा रही है शोध
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को सरकार द्वारा पढ़ाया जा रहा है कान्वेंट स्कूलों में
शोध कार्य के दौरान सम्मानित किए गए रवि
इसके अंतर्गत छात्र, अभिभावकों, प्रबंधकों, शिक्षकों और अधिकारियों से निश्चित फार्मेट पर सूचना एकत्रित की जा रही है।
बताते चलें कि इस कार्य को आकांक्षी और गैर आकांक्षी दोनो प्रकार के जनपद में कराया जा रहा है जिससे दोनों प्रकार के जिले में आने वाले अंतर को समझा जा सके।
इस प्रोजेक्ट से प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह को भी जोड़ा गया है।
रवि प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सामाजिक एवं आर्थिक रूप से छात्रों का प्रवेश कान्वेंट स्कूलों में होता है
इसके बाद उनसे डिस्कसन किया जाता है और उसकी रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपा जाएगा।इसके आधार पर आर टी ई की इस योजना में सुधार किया जाएगा और इसका लाभ देश के बच्चों को मिल सकेगा।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय , जिला समन्वयक हरिगोबिन्द यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है।