Samsung New Phone Launch In India 2024

Samsung जनवरी में अपने S24 सीरीज का नया एंड्राइड फ़ोन Samsung Galaxy S24 Ultra लांच करने जा रहा है। जोकि एडवांस तकनीकी और फीचर्स से भरा हुआ है।

Google

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date In India

बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy S24 Ultra को मिड जनवरी से फरवरी के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

Google

Samsung Galaxy S24 Ultra: five of the biggest expected upgrades

सैमसंग के Galaxy S24 Ultra के लॉन्च से पहले ही इसके लाजवाब फीचर्स को लेकर कुछ दावे इंटरनेट पर किये जा रहे हैं। इनके अनुसार हम आपको इसके पांच शानदार फीचर्स के बारे में आज बताएंगे।

Google

1. A Powerful Snapdragon 8 Gen 3 Chipset

सैमसंग के अल्ट्रा फोन हमेशा ही बेहतर होते हैं, Samsung Galaxy S24 Ultra कोई अपवाद नहीं है। बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 से एक पीढ़ी आगे है। इसमें एक शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट होगा।

Google

2. AI Features In Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra में महत्वपूर्ण सॉफ़्टवेयर इम्प्रूवमेंट कर सकता है। विशेष रूप से इसमें एआई सुविधाओं को जोड़ने के माध्यम से

Google

3. Camara: A 50MP 5x Optical Zoom

एक कैमरा परिवर्तन जिसके बारे में हमने बार-बार अफवाह सुनी है, वह है सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर 50MP सेंसर जोड़ना, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम की पेशकश करता है।

Google

4. Samsung Galaxy S24 Ultra A Titanium Body

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा सैमसंग का अब तक का सबसे शानदार डिजाइन वाला फोन हो सकता है, क्योंकि ऐसी चर्चा है कि एस24 अल्ट्रा में 56% मजबूत टाइटेनियम फ्रेम के साथ में गोरिल्ला ग्लास होगा।

Google

5. Samsung Galaxy S24 Ultra Screen Quality

बताया जा रहा है कि, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की अधिकतम स्क्रीन ब्राइटनेस 2,600 nits हो सकती है। जोकि iPhone 15 Pro Max (2,000 nits) और Pixel 8 Pro (2,400 nits) को भी मात देता नजर आ सकता है।

Google

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera Quality

कैमरा की अगर बात की जाये तो इसमें 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 5x टेलीफोटो लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर और 10x टेलीफोटो लेंस के साथ 10-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होने की जानकारी सामने आ रही है।

Google

What Is The Price Of Samsung S24 Ultra?

इस फ़ोन के price की अगर बात की जाए तो भारत में इसकी अस्पेक्टेड कीमत ₹1,19,990 से शुरू हो सकती है।

Google