Sardiyon Me Sabse Jyada Heart Attack Kyu Hota Hai

ठंडियों का मौसम आते ही हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

google

Muscle Contraction

दरअसल ठंड के कारण खून की मांसपेशियां सुकड़ जाती हैं. जिस कारण ब्लड का बहाव धीमा पड़ जाता है, और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

google

Increase In Cholesterol

इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल बढ़ना सेहत के लिए गंभीर संकेत है। इन दिनों ज्यादातर लोग बढ़ते कोलेस्ट्रोल से परेशान है। बढ़ते कोलेस्ट्रॉल की वजह से खून की नसें ब्लॉक हो सकती हैं,हार्ट अटैक के जोखिम से बचने के लिए कोलेस्ट्रॉल पर काबू रखना सबसे जरूरी है,

google

Salt Intake

अधिक नमक का सेवन करने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है यह सबको मालूम है, लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि नमक आपके शरीर में पानी को रोकता है। इसलिए कम से कम मात्रा में नमक का सेवन करें।

google

Early Symptoms Of Heart Attack

सांस लेने में तकलीफ होना, सीने में जलन और दर्द होना, सीने में दबाव महसूस करना, हाथ, कमर, गर्दन और जबड़े में दर्द होना आदि जैसे कोई लक्षण हैं तो तुरंत आपने डॉक्टर से परामर्श लें। क्योंकि ये हार्ट अटैक के कुछ शुरूआती लक्षण होते हैं

google

Avoid Walking In The Morning

अगर आपको पहले ही हार्ट अटैक आ चूका है या दिल की बीमारी है तो आपको सर्दी के मौसम में सुबह नहीं उठना चाहिए यानी सुबह जल्दी बिस्तर नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि सर्दी के मौसम में नसें पहले ही सिकुड़ी हुई होती हैं।

google

Which Exercise Should Be Done For Heart

डॉक्टर आपकी उम्र, दिल की बीमारी, पहले से चल रहे इलाज आदि को ध्यान में रखते हुए कुछ खास व्यायाम करने का सुझाव देते हैं। आमतौर पर दिल के मरीज को धीमी गति में टहलने का सुझाव दिया जाता है।

google

Why Do Heart Attacks Happen In The Morning

दिन की तुलना में सुबह के समय शरीर में डेड मसल्स सेल 20% अधिक होते हैं। दिल का काम पूरी बॉडी में खून सप्लाई करना है। साथ ही, दिल डेड सेल्स को हटाने का काम भी करता है। इन वजह से सुबह के दौरान दिल पर अधिक दबाव पड़ता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

google

What To Do If You Have A Heart Attack

अगर किसी को हार्ट अटैक आए तो बिना देरी किये उस मरीज को आप तुरंत सीपीआर दें। सीपीआर का मतलब है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। सीपीआर की बदौलत काफी हद तक मरीज की जान बचाई जा सकती है। यह एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा यानी की फर्स्ट एड है।

google