Sendha namak se hone vale fayde

नमक को डाइट में शामिल करना बहुत ज्यादा जरुरी है और अगर आप सेंधा नमक का उपयोग कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है क्यूंकि सेंधा नमक बहुत ही शुद्ध माना जाता है और यही कारण है की लोग व्रत में भी इसका सेवन कर सकते हैं।

google

Sendha namak khane se kya labh hota hai

सेंधा नमक के सेवन से आपका पाचन तंत्र बिलकुल ठीक रहता है और आपको कब्ज, सीने में जलन, सूजन, पेट दर्द आदि की समस्या के लिए भी बहुत लाभदायक है। आपको बता दे की सेंधा नमक में खनिज और विटामिन भरपूर मात्रा में है, जो पाचन में सुधार करता है।

google

Sendha namak kis kam me aata hai

सेंधा नमक का सेवन हमारी शारीरिक कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए बहुत ही कारगर है। साथ ही यह हाई ब्लडप्रेशर को कंट्रोल करता है। ये ब्लड प्रेशर के साथ साथ कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करता है।

google

Gale me dard ho to kya kare

सेंधा नमक के सेवन से हमारे गले में होनी वाली समस्यायों से निजात मिलता है क्यूंकि इसमें मौजूद गुण गले का दर्द और सूझन कम करते हैं। अगर आपको गले में ज्यादा खरास है तो आप सेंधा नमक को गुनगुने पानी में मिलाकर गरारा करिये। आपको बेहतर परिणाम मिलेगा।

google

Stress ko kaise control kare

सेंधा नमक के सेवन से स्ट्रेस लेवल कम होता है और आपको तनावमुक्त बनाने के लिए सेंधा नमक का नियमित सेवन बहुत जरुरी है। इसमें उपस्थित सेरोटोनिन और मेलाटोनिन हमारे हार्मोन्स को बैलेंस बनाते हैं।

google

Ghutno ke dard ko kaise thik kare

अगर आप सेंधा नमक का सेवन नियमितरूप कर रहे हैं तो सेंधा नमक में मौजूद गुण मांसपेशियों के दर्द और ऐंठन को कम करते हैं। साथ ही यह जोड़ों के दर्द को कम करने के भी बहुत लाभकारी है।

google

Apni skin ko glowing kaise banaye

सेंधा नमक का सेवन आपकी त्वचा को बहुत ही साफ़ और चमकदार बनता है। साथ ही सेंधा नमक सेवन तैलीयपन को रोकने में मदद करता है और मुँहासों को कम करता है. आपको बता दें की यह एक्जिमा और डर्मेटाइटिस के लक्षणों कम करता है।

google

Balo ko ghana kaise kare

सेंधा नमक बालों से सारी गंदगी को बाहर निकालने में बहुत ज्यादा लाभकारी है और ये रूसी को कम करने के साथ साथ बालों के झड़ने को भी रोकता है।

google

Sendha namak ke nuksan

सेंधा नमक के सेवन से फायदे तो अनगिनत हैं, लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी हैं। जैसे की अगर आप पूरी तरह से सेंधा नमक का उपयोग कर रहे हैं तो आपके शरीर में आयोडीन की कमी हो सकती है. साथ ही, इसके ज्यादा सेवन से उच्च रक्तचाप, थकान और मांसपेशियों में भी कमजोरी होती है।

google

Sendha namak ko lambe samay tak kaise rakhe

सेंधा नमक प्राकृतिक रूप से एक पत्थर के रूप में होता है। और इसे तोड़कर पाउडरनुमा बनाया जाता है। इसमें अच्छी बात ये है की इसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है। लेकिन नमी के संपर्क में आने से ये खराब हो सकता है इसलिए सेंधा नमक से हमेशा को हमेशा किसी डिब्बे में रखें।

google

Sendha namak kaha milta hai

सेंधा नमक आपको बहुत आसानी से मिल जाता है आपको अपने घर के किसी भी नजदीकी किराने की दुकान या बाजार में सेंधा नमक मिल जायेगा। इसके साथ ही इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

google