Shamita Shetty फिल्म ‘मोहब्बतें’ (Mohabbatein) से डेब्यू
एक्टिंग करने के साथ-साथ गोल्डल लीफ नाम की कंपनी भी चलाती हैं
वहीं बिग बॉस 15 से अदाकारा की किस्मत मानों चमक सी गई
और हर तरफ उनके चर्चे होते हुए दिखाई देते हैं।
सोशल मीडिया पर हसीना के फोटोशूट्स आए दिन वायरल होते रहते हैं
जिसमें उनकी लग्जरी लाइफ और स्टाइल साफ नजर आता है
44 साल की शमिता शेट्टी भले ही अभी भी सिंगल
लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ को परफेक्टली बैलेंस किया हुआ
हसीना के इंस्टाग्राम पर नजर डालें
कट-आउट डिटेल वाले कपड़ों से लेकर फिगर हाईलाइट करने वाले अटायर्स में शमिता बहुत ही स्टनिंग लगती हैं।