Garam pani peene se kya nuksan hota hai

आपने गर्म पानी के कई सारे फायदे सुने होंगे लेकिन आज हम आपको गर्म पानी से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे की बहुत ज्यादा गर्म पानी पीना भी हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना ज्यादा हानिकारक हो सकता है।

google

Subah khali pet garam pani peene se kya nuksan hota hai?

सुबह सुबह बहुत सारे लोग गर्म पानी पीना पसंद करते हैं। और सर्दियों के समय लोग गर्म पानी अधिक मात्रा में सेवन करने लगते हैं जिसका हमारे शरीर में विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है।

google

Subah khali pet garam pani peene ke nuksan

जब आप गर्म पानी का बहुत ज्यादा सेवन कर रहे हैं तो आपके मुहं में छाले पड़ सकते है या इसके ज्यादा मात्रा के सेवन से आपकी ग्रासनली या पाचनतंत्र की संवेदनशील परत को भी हानि पहुंचता है इसलिए कोशिश करें की की बहुत ज्यादा गर्म पानी का सेवन न करें।

google

Jyada garam pani peene ke fayde aur nuksan

अगर आप पूरे दिन भर सिर्फ गर्म पानी ही पीते हैं, तो इससे आपकी नींद में भी प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए अगर आपको अच्छी और गहरी नींद चाहिए तो आपको अनावश्यक गर्म पानी से बचना होगा।

google

Hot water side effects on skin

किडनी का कार्य हमारे शरीर में अतिरिक्त पानी को बाहर निकलना है। लेकिन आप बहुत ज्यादा गर्म पानी पी रहे हैं, तो इससे किडनी को खराब पदार्थो को फिल्टर करने में दिक्कत होगी। जिसकी वजह से किडनी कुछ समय बाद खराब होने लगती है।

google

What happens if we drink hot water daily?

लोग सुबह उठकर जब बहुत गरम पानी पीते हैं तो इससे आपके होंठ और मुहं की परतें जल सकती हैं। और आपके लिप्स में बहुत अधिक जलन भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि, सीमित मात्रा में ही गर्म पानी पियें।

google

Is it good to drink hot water in the morning empty stomach?

अगर आप बिना प्यास के ही गर्म पीते रहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपकी एकाग्रता के प्रभावित होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसलिए पानी तभी पियें जब पानी पीने की इच्छा हो। बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन करने से मस्तिष्क की कोशिकाओं में सूजन हो जाती है .

google

Side effects of drinking hot water

गर्म पानी के फायदे के साथ साथ कई नुकसान भी होते हैं। ज्यादा गर्म पानी पीने की वजह से आपका मल सूख सकता है जिससे कब्ज जैसी समस्या हो जाती है। क्यूंकि जब आप बहुत ज्यादा गर्म पानी पीते हैं तो पेट का ताप बढ़ जाता है।

google

Is there any side effect of drinking hot water?

बहुत ज्यादा गर्म पानी पीने से आपके रक्त की मात्रा बढ़ोत्तरी हो सकती है। और गर्म पानी से होने वाला अनावश्यक दबाव आपके रक्त वाहिकाओं और हृदय को उठाना पड़ सकता है।

google

Hot water side effects in hindi

गर्म पानी की ज्यादा मात्रा का सेवन करना आपके लिए बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। और आपके मस्तिष्क और संचार प्रणाली पर दबाव के कारण सांस फूलने जैसी गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।

google