आज हम बताएँगे दुनिया की सबसे महंगी साईकिल के बारे में, जिनके कीमत जानकार आप हैरान रह जाएंगे।
इन साइकिलों की कीमत Audi और BMW जैसी लग्ज़री कार से भी ज्यादा है।
हमारी इस लिस्ट में पहला नाम 24k गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन बाइक का है, जिसे दुनिया की सबसे महंगी साइकिल माना जाता है। इसकी शुरूआती कीमत 7 करोड़ है।
गोल्डजिनी की 24K गोल्ड पुरुषों की रेसिंग बाइक एक ब्रिटिश गोल्ड-प्लेटिंग बाइक है। जिसकी शुरूआती कीमत 3 करोड़ रुपये है।
ट्रैक बटरफ्लाई मेडोन भी दुनिया की सबसे महंगी बाइक में से एक है। इसे बनाने वाली कंपनी का नाम डेमियन हर्स्ट है। इस बाइक को घर लाने के लिए आपको 3 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
कार्बन फाइबर से बानी इस बाइक को जापानी कंपनी योशिमोटो ने 2008 में डिज़ाइन किया था। इसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानी 1.6 करोड़ रुपये से अधिक है।
दुनिया की महंगी बाइक में शुमार इस बाइक को ट्रेक बाइक ने कॉज़ के साथ मिलकर डिज़ाइन किया है। इस बाइक की कीमत 1 करोड़ 17 लाख रुपये है।
इस बाइक की कीमत 83 लाख रुपये है।
इस बाइक को आप 44 लाख रुपयों में अपने घर ला सकते हैं।