दुनिया का सबसे गरीब आदमी, जो कभी कमाता था लाखों रूपये

Aapkikhabar

कौन है दुनिया का सबसे गरीब आदमी

इस दुनिया के अमीर लोगों के बारे लगभग हर कोई जानता है लेकिन क्या आपको पता है कि फ्रांसीसी नागरिक जेरोम केर्विएल (Jerome Kerviel) दुनिया के सबसे गरीब शख्स हैं.

Google
Aapkikhabar

क्यों कहा जाता है गरीब?

दरअसल, इस फ़्रांसिसी नागरिक के सिर पर कर्ज का बोझ है, जिसके कारण इसे दुनिया का सबसे गरीब इंसान कहा जाता है.

Google
Aapkikhabar.com

कितने का है कर्ज?

जेरोम के सिर फ़िलहाल भारतीय रुपयों में ₹495,068,952,000 का कर्ज है.

Google
Aapkikhabar

पढ़े लिखे होने के बावजूद दुनिया का सबसे गरीब इंसान

आपको बता दें कि जेरोम फ्रांस के पोंट-अल आबे में पले-बढे. उनके पिता लोहार थे. उन्होंने ल्‍यूमेरे यूनिवर्सिटी लेयोन से फाइनेंस में मास्‍टर्स डिग्री हासिल की.

Google
Aapkikhabar

लाखों कमाते थे जेरोम

आप जानकर हैरत में पड़ जायेंगे कि जेरोम एक अच्छी खासी नौकरी भी करते थे. इस दौरान उन्‍हें सालाना वेतन के रूप में ₹5,449,798 मिलते थे.

Google
Aapkikhabar

कैसे बने दुनिया के सबसे गरीब आदमी

जेरोम ने साल 2006 के अंत में 73 बिलियन डॉलर ट्रेडिंग में लगा दिए. उन्हें ट्रेडिंग की बुरी लत लग गई थी. वहीं, 19 जनवरी 2008 को उनका यह फर्जीवाड़ा Société Générale की पकड़ में आ गया था.

Google
Aapkikhabar

अब तक नहीं चुका पाए कर्ज

ट्रेडिंग मामले में जेरोम को साल 2015 में 3 साल की सजा सुनाई गई थी. वो सजा काटकर अब जेल से बाहर आ चुके हैं. लेकिन आज तक वह अपना कर्ज नहीं चुका पाए हैं.

Google
Aapkikhabar