What Did Ankita Lokhande Say About Sushant? अंकिता का पकड़ा गया झूठ

बिग बॉस के घर में वैसे तो कई खुलासे होते रहते हैं लेकिन अब सुशांत को लेकर अंकिता लोखंडे का एक बहुत बड़ा झूठ पकड़ा गया है। जिसका खुलासा खुद अंकिता ने किया है।

Google

Ankita Lokhande Bigg Boss 17 सुशांत को लेकर अंकिता का बड़ा खुलासा

बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पार्टिसिपेट कर रही हैं।शो में अंकिता कई बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र कर चुकी हैं। लेकिन इस बार ये टीवी कलाकार खुद अपने ही झूठ में फस गयी हैं।

Google

Bigg Boss 17 News अंकिता ने बताया सुशांत को था क्लौस्ट्रफ़ोबिया

दरअसल, एक एपिसोड में अभिषेक को क्लौस्ट्रफ़ोबिया है या नहीं इसी विवाद के बीच अंकिता ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को क्लौस्ट्रफ़ोबिया था। यह एक डर संबंधित समस्या है।

Google

What Ankita Said About Sushant पकड़ा गया झूठ

दिवंगत एक्टर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में सुशांत की इस बिमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि एक्टर फ्लाइट में सफर करते समय इसके लिए दवा लेते थे। जबकि अंकिता ने सोशल मीडिया पर सुशांत का वीडियो शेयर करते हुए रिया के इस बयान को सिरे से खारिज किया था।

Google

Ankita Old Post On Sushant Claustrophobia अंकिता ने रिया चक्रवर्ती को बताया था झूठा

अंकिता का अब ये नया दावा फैंस को कंफ्यूज कर रहा है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे का पुराना पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसमें सुशांत खुद प्लेन उड़ा रहे हैं और अंकिता ने इसे शेयर करते हुए रिया को झूठा बताया था।

Google

Sushant Fans Slams Ankita Lokhande ट्रोल हुई अंकिता लोखंडे

अंकिता का ये झूठ नेशनल टेलीविजन पर सामने आते ही उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर उन्हें झूठी, हिप्पोक्रेट तो कुछ उन्हें सुशांत का नाम बार-बार लेने के लिए बुराभला कह रहे हैं।

Google

Ankita's Statement On Disha Salian In Bigg Boss दिशा सालियान पर भी दे चुकी हैं बयान

हाल ही में मुनव्वर के साथ हो रही बातचीत में अंकिता दिशा सालियान पर भी टिप्पड़ी की। इस बातचीत के दौरान अंकिता ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दिशा सुशांत की मैनेजर नहीं थीं। बता दें, सुशांत राजपूत की मौत दिशा की मौत के 5 दिन बाद ही हुई थी।

Google