बिग बॉस के घर में वैसे तो कई खुलासे होते रहते हैं लेकिन अब सुशांत को लेकर अंकिता लोखंडे का एक बहुत बड़ा झूठ पकड़ा गया है। जिसका खुलासा खुद अंकिता ने किया है।
बिग बॉस सीजन 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ पार्टिसिपेट कर रही हैं।शो में अंकिता कई बार अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र कर चुकी हैं। लेकिन इस बार ये टीवी कलाकार खुद अपने ही झूठ में फस गयी हैं।
दरअसल, एक एपिसोड में अभिषेक को क्लौस्ट्रफ़ोबिया है या नहीं इसी विवाद के बीच अंकिता ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत को क्लौस्ट्रफ़ोबिया था। यह एक डर संबंधित समस्या है।
दिवंगत एक्टर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में सुशांत की इस बिमारी के बारे में बताते हुए कहा था कि एक्टर फ्लाइट में सफर करते समय इसके लिए दवा लेते थे। जबकि अंकिता ने सोशल मीडिया पर सुशांत का वीडियो शेयर करते हुए रिया के इस बयान को सिरे से खारिज किया था।
अंकिता का अब ये नया दावा फैंस को कंफ्यूज कर रहा है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत के फैंस अंकिता लोखंडे का पुराना पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसमें सुशांत खुद प्लेन उड़ा रहे हैं और अंकिता ने इसे शेयर करते हुए रिया को झूठा बताया था।
अंकिता का ये झूठ नेशनल टेलीविजन पर सामने आते ही उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर उन्हें झूठी, हिप्पोक्रेट तो कुछ उन्हें सुशांत का नाम बार-बार लेने के लिए बुराभला कह रहे हैं।
हाल ही में मुनव्वर के साथ हो रही बातचीत में अंकिता दिशा सालियान पर भी टिप्पड़ी की। इस बातचीत के दौरान अंकिता ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि दिशा सुशांत की मैनेजर नहीं थीं। बता दें, सुशांत राजपूत की मौत दिशा की मौत के 5 दिन बाद ही हुई थी।