मध्य प्रदेश में  सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ED, CBI, IT नरेंद्र सिंह तोमर के घर कब आएगी

s
मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश में  सुप्रिया श्रीनेत ने कहा  इस वीडियो में नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर करोड़ों रुपए  के लेनदेन की बात कर रहे हैं।  वीडियो में माइनिंग के कारोबारियों से करोड़ों रुपए लेने के लिए बैंक एकाउंट कहां-कहां खोले जाएं, इस पर चर्चा हो रही है।

Asian Champions Trophy Hockey Womens :India ने फाइनल मुकाबले में जापान को 4-0 से शिकस्त देकर Gold Medal अपने नाम किया

याद रहे नरेंद्र सिंह तोमर जी मोदी सरकार में इस्पात और खनन मंत्री भी रह चुके हैं।  ऐसे में सवाल है ये पैसा किसका है और देवेंद्र सिंह तोमर को क्यों दे रहा है और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे देवेंद्र तोमर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देवेंद्र तोमर एक बड़ी रकम की लेनदेन की बात कर रहे हैं।

इजरायल ने कहा हमास गाजा में निर्दोष नागरिकों की जान जोखिम में डालने को तैयार

यह विडंबना है कि BJP आज ही एक गाना लेकर आई है, जो वाशिंग पाउडर निरमा की तर्ज पर है। शिवराज सिंह चौहान, हिमंता बिस्वा सरमा, नारायण राणे रेड्डी ब्रदर्स जैसे BJP के कई नेता, इसी निरमा पाउडर में नहाकर आए हैं। BJP का यह गाना 50% कमीशन वाली शिवराज सरकार की पोल खोल रहा है।


 

Share this story