क्यों जरुरी है भारतीय संस्कृति में कान छिदवाना | Ear Piercing In Hindu Culture

लोग सुंदरता के लिए तो कान छिदवाते ही हैं लेकिन भारतीय संस्कृति में कान छिदवाना एक जरुरी परंपरा है। लड़कियों के तो कान छिदवाये जाते ही हैं लेकिन कहीं-कहीं लड़कों का एक या दोनों कान छिदवाने की परंपरा होती है।

Google

कान छिदवाने से क्या फायदा होता है? | Benefits Of Ear Piercing In Hindi

आयुर्वेद के अनुसार कान छिदवाने से रिप्रोडक्टिव ऑर्गन हेल्दी रहता है, इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है। आज हम आपको आयुर्वेद के अनुसार कान छिदवाने के कुछ फायदे बताएँगे।

Google

आंखों की रोशनी होती है तेज

कान छिदवाने से आंखों की रोशनी तेज होती है। बताया जाता है कि कान के नीचे वाले हिस्से में एक प्वॉइंट होता है जिसके पास से आंखों की नसे गुजरती हैं और जब कान के इस प्वॉइंट को छिदवाते हैं तो आंखों की रोशनी तेज होने में मदद मिलती है।

Google

पाचन में सुधार

ऐसा कहा जाता है कि कान छिदवाने से शरीर का वो प्वॉइंट खुल जाता है जोकि डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करता है। इससे मोटापे के चांसेज भी कम हो जाते हैं।

Google

सुनने की क्षमता

एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट कहते हैं कि कान के नीचे वाले हिस्से पर मास्टर सेंसोरल और मास्टर सेरेब्रल नाम के 2 इयर लोब्स होते हैं। इस हिस्सों के छिदने पर बहरापन दूर करने में सहायता मिल सकती है।

Google

महिलाओं के मासिकधर्म में सहायक

बताया जाता है कि कान छेड़ने का सीधा संबंध महिलाओं के प्रजनन अंगों से होता है। इससे मासिकधर्म में होने वाली अनियमितता की समस्या में आराम मिलता है।

Google

पुरुषों के लिए कान छिदवाने के क्या फायदे हैं? Benefits Of Ear Piercing For Male In Hindi

कान छिदवाने से व्यक्तित्व में निखार आता है। इससे आखों की रौशनी तेज होती है साथ ही कान के निचले हिस्से में दबाव पड़ने से तनाव में भी कमी आती है।

Google

कान छिदवाने से कौन सा ग्रह शांत होता है? Ear Piercing Benefits As Per Astrology

वास्तु के अनुसार कान छिदवाने से राहु-केतु के दुष्प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Google