miss india 2020 winner name and photo: मानसा वाराणसी की inspirational story

miss india 2020 winner name and photo: मानसा वाराणसी की inspirational story

miss india 2020 winner name and photo: एक नाम कई घंटों से इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है और यह नाम है मानसा वाराणसी (manasa varanasi miss india) का 23 साल की मांसा वाराणसी कुछ ही पलों में इंटरनेट का सेंसेशन बन चुके हैं आइए जानते हैं आखिर कौन है मानसा वाराणसी और क्यों आज चर्चा में है...


miss india 2020: दरअसल मानसा वाराणसी (miss india 2020) ने 'मिस इंडिया वर्ल्ड 2020' का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। 10 फरवरी की शाम को मुंबई के एक होटल में आयोजित हुए VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले में कई सुंदरियों को हराते हुए मानसा (manasa varanasi miss india) ने अपने सिर पर मिस इंडिया 2020 का ताज सजाया। Miss india ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर 'मिस इंडिया 2020' का क्राउन पहने हुए मनासा की फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ बाकी की दो रनरअप मान्या सिंह और मनिका शियोकांड भी नज़र आ रही हैं।

बता दें कि जूरी पैनल में अभिनेत्री नेहा धूपिया, चित्रांगदा सिंह, पुलकित सम्राट और प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक शामिल थे।


मानसा के मिस इंडिया बनते ही लोग ये जानने को बेचैन हो गए हैं कि आखिर मानसा हैं कौन? कहां की हैं? क्या करती हैं? इनकी हॉबी क्या है? और ये असल मैं कैसी ज़िंदगी जीती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं मानसा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें।


Manasa varanasi biography: तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मीं मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। 23 साल की मानसा ने वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की है। मिस इंडिया के मुताबिक मानसा एक बेहद शर्मीली (manasa varanasi parents) लड़की थीं। उन्हें म्यूज़िक में हमेशा से काफी काफी दिलचस्पी रही है, इतना ही नहीं मिस इंडिया बनी मानसा एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्हें किताबें पढ़ना भी बहुत पसंद है। मानसा अपनी ज़िंदगी में तीन महिलाओं से बहुत प्रभावित हैं अपनी मां, ग्रैंड मां और छोटी बहन। इन तीन महिलाओं के अलावा अगर किसी एक्ट्रेस को वो अपना आदर्श मानती हैं तो वो हैं प्रियंका चोपड़ा जो ख़ुद मिस इंडिया 2000 रह चुकी हैं। खाने की बात करें को मानसा को हैदराबादी बिरियानी बहुत पसंद है।


23 साल की मानसा वाराणसी (manasa varanasi instagram) मिस तेलंगाना की विजेता भी रह चुकी हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने अपना स्कूल ग्लोबल इंडियन से पूरा किया है जबकि इंजीनियरिंग वसवी कॉलेज से की है. मानसा को किताबें पढ़ना, संगीत, डांस योगा जैसी चीजें अच्छी लगती हैं.


मानसा (manasa varanasi biography) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि एक बार वह कुछ बच्चों की टीचर बनी थीं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, इन बच्चों से जुड़ कर उन्हें महसूस हुआ हर हंसी और हर एक्शन के पीछे एक कहानी है. ये कहानी कई बार खुशी देने वाली होती है तो कई बार दुखी कर देने वाली. मैं ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित महसूस करना चाहती हूं क्योंकि मानसिक स्वास्थ्य हमारे शरीर की तरह बहुत जरूरी है.

Manasa varanasi miss india

बता दें, COVID-19 महामारी के कारण, मिस इंडिया के इतिहास में पहली बार, प्रतियोगिता की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रूप से आयोजित किया गया था. ये मिस इंडिया 2020 का 57 वां संस्करण था. जिसका 10 फरवरी को समापन हो गया.


Femina miss india 2020 contestants list: मिस फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रांड फिनाले का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में किया गया. वाणी कपूर, चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट जैसे कई दिग्गज सितारे इस इवेंट में शामिल रहे. अपारशक्ति खुराना ने इसे होस्ट किया जबकि जबकि नेहा धूपिया इस मेगा इवेंट की ऑफिशियल पेंजेन्ट रहीं.

नेहा धूपिया ने कहा, "हर साल जैसे ही फेमिना मिस इंडिया की यात्रा शुरू होती है, यह मेरे उन अनमोल अनुभवों की याद दिला देते हैं जो इस इवेंट के साथ जुड़ी हुए हैं। निश्चित रूप से इस बार महामारी के कारण कुछ चुनौतियां हैं। हालांकि मुझे विश्वास है कि यह हमेशा की तरह रोमांचक और सार्थक रहेगा।"


मिस वल्र्ड 2019 की सेकेंड रनर-अप और मिस वल्र्ड एशिया 2019 रह चुकीं सुमन राव ने अपनी उत्तराधिकारी मानसा वाराणसी को मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनाया। मानसा अब इस साल के अंत में होने वाले मिस वल्र्ड कॉम्पटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इसके साथ ही रातोरात मानसा वाराणसी की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। खासकर यूथ उन्हें काफी पसंद कर रहा है। लोगों का कहना है कि मिस इंडिया का खिताब कुछ सालों पहले जैसा हुआ करता था, अब फॉर्मेट उससे कहीं बेहतर हो गया है। मानसा को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा उनके बारे में जानना चाह रहे हैं।

Share this story