फेसबुक और ट्विटर से बुक कर सकेंगे गैस सिलेंडर जानिए कैसे

फेसबुक और ट्विटर से बुक कर सकेंगे गैस सिलेंडर जानिए कैसे

डेस्क-सोशल नेटवर्किंग सर्विस का महत्व हमारे जीवन में बढ़ता ही जा रहा है। इसके जरिए अब न सिर्फ आप दूर बैठे लोगों से कम्यूनिकेट कर सकते हैं बल्कि दैनिक जीवन में होने वाली कई जरूरी कार्य चुटकियों में निपटा सकते हैं। दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइट में एक और लाजवाब सर्विस जुड़ने वाली है, जिसके यूजर घर बैठे अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी विशेषज्ञों की मानें तो माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर और दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर यह सुविधा सबसे पहले शुरू होने जा रही है। फेसबुक पेज से जानकारी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि फेसबुक यूजर एक बटन के जरिए फेसबुक और ट्विटर पर गैस सिलेंडर बुक कर सकेंगे। यही नहीं फेसबुक पर तीन बुकिंग हिस्ट्री भी देखी जा सकेगी। बता दें कि फिलहाल यह सुविधा आईओसी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ही दे रही है। आईओसी के अलावा भारत गैस ने फिलहाल अपने ग्राहकों को यह सुविधा नहीं दी है।

नए साल के जनवरी में भारत में 6जीबी रैम वाला नोकिया 7 लांच करेगी जाने कितनी है कीमत

फेसबुक से गैस सिलेंडर बुक करते है
अगर आप अपने फेसबुक से गैस सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले फेसबुक लॉगिन करें और सर्च बार में IndianOilCorpLimited सर्च करें। यहां आपको कंपनी का ऑफिशियल फेसबुक पेज नजर आएगा। अब यहां दाईं तरफ ऊपर साइड में बुक नाउ के विकल्प पर क्लिक करें। बुक नाउ बटन पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। अब आपसे एलपीजी आईडी मांगी जाएगी। उसके बाद फिर से बुक नाउ का ऑप्शन मिलेगा। बुकिंग के बाद आपके मोबाइल नंबर पर बुकिंग का कन्फर्मेशन मिल जाएगा। फेसबुक के अलावा आप कंपनी की साइट से भी गैस बुक कर सकते हैं

Share this story