अब दिल्ली वाले हो जाये होशियार, इस नियम से

अब दिल्ली वाले हो जाये होशियार, इस नियम से

डेस्क- अब दिल्ली में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपके घर चलकर आएगा चालान जैसे ही आपने ट्रैफिक रूल को फॉलो नही किया वैसे ही आपका चालान कट जायेगा तो अब दिल्ली वाले हो जाये होशियार दरअसल बात ये है कि मारुति सुजुकी ने दिल्ली पुलिस के साथ एक यूनीक टायअप किया है दिल्ली की सड़कों को और सुरक्षित बनाने के लिए मारुति सुजुकी ने दिल्ली के कई हिस्सों में ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया है इसके जरिए रेड लाइट जंप करने वाले चालकों के सीधा चालान कट जाएगा और घर पर भेज दिया जाएगा इस सेफ्टी सिस्टम को धौला कुआं और सराय काले खां के बीच के 14 किमी लंबे दिल्ली रिंग रोड कॉरिडार में लगाया गया है इस रूट पर डिवाइस को 10 जगहों पर लगाया गया है।

पढ़े:- नजीब के बाद फिर से इस यूनिवर्सिटी का छात्र हुआ लापता

-ये सिस्टम ऐसे करेगा काम इस सेफ्टी सिस्टम में एडवांस कैमरा लगाए गए हैं।

-इन कैमरों का काम रेड लाइट और स्पीड नियमों को तोड़ने वाले वाहनों की लाइसेंस प्लेट को डिटेक्ट करना है।

-इसके बाद यह ऑटोमैटिकली चालान भी जेनरेट कर देता है और चालक के पते पर भेज देता है।

पढ़े:-अफ्रीका से हारने के बाद BCCI को लगा सदमा इस बल्लेबाज को किया बर्खास्त

-इस सिस्टम को फॉग और बारिश दोनों तरीको में काम करने में सफल बनाया है।

-ट्रैफिकको मोनिटर करने के लिए डिवाइस में 10 मेगापिक्स का कैमरा लगाया गया है।

-इस इस सिस्टम से अब दिल्ली वालो को होगा खतरा अब हो जाये तैयार चलन भरने के लिए।


Share this story