अब चुटकियों में मिटाए नाक पर बने चश्मे से धब्बे

अब चुटकियों में मिटाए नाक पर बने चश्मे से धब्बे

डेस्क- आज कल लोग फैसन में जो कुछ भी करे वो कम ही फैसन करने के लिए अब इस नए दौर में लोग चश्मे का फैसन स्टार्ट किया है अब चश्मे लगाने का शौक तो बहुत है लेकिन जब आप ज्यादा चस्मा लगायेंगे तो आपकी नाक पर निशान और दाग भी पड़ेंगे जिससे आपके चेहरे की ख़ूबसूरती भी चली जाएगी तो आप इस चीज से परेशान न हो आज हम आपके लिए लाये है दाग मिटने के कुछ उपाय जिनको आप अपनाकर आसानी से दाग मिटा सकते है-

पढ़े:-चौक जायेंगे जानकर इस काम भी आता है सरसों का तेल

संतरे के छिलकों को धूप में सुखा लें और फिर उन्हें पीस लें अब एक चम्मच संतरे के सूखे छिलके का पाउडर लेकर उसमें आधा चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगाएं 3-4 दिन के लगातार प्रयोग से नाक से निशान कम हो जाएंगे संतरे के सूखे छिलके के पाउडर में आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाकर आप इससे बेहतरीन स्क्रब बना सकते हैं संतरे के छिलके के स्क्रब से डेड स्किन सेल्स तो साफ होती ही हैं इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी मिट जाते हैं।

पढ़े:-बेकिंग सोडा की खासियत जानकार आप हैरान रह जायेंगे

खीरे से भी चेहरे के दाग-धब्बों को आसानी से कम किया जा सकता है इसके लिए बस एक खीरे की छोटी-छोटी गोल स्लाइस काटिए और इसे निशान वाली जगह पर 10 से 15 मिनट तक रगड़िये। आधे घंटे बाद ठंडे पानी से मुंह धो लीजिए अगर आपकी आंखें कंप्यूटर पर काम करते हुए थक गई हैं और आंखों को थोड़ा आराम देना चाहते हैं तो खीरे की स्लाइस को आंखों पर रखकर थोड़ी देर लेटे रहें इससे आंखों को आराम मिलेगा।

पढ़े:-अगर आपकी रिलेशनशिप में भी हो रही हैं ये चीजें तो समझ जाईये आपके साथ हो रहा है धोखा

नींबू का रस ये चेहरे के डार्क स्पॉट्स और दाग को मिटाता है और नए स्किन सेल्स बनने में मदद करता है नाक से चश्मे का निशान मिटाने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच पानी मिलाएं और इस रस में रुई डुबोकर चेहरे में निशान वाली जगह पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें ऐसा करने से चश्मे के निशान धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे साथ ही अगर आप नींबू के रस को पूरे चेहरे पर लगाते हैं तो कुछ दिन में चेहरा निखरा हुआ और स्किन चमकदार लगेगी।

Share this story