लगातार केस टलने के बाद आज हुआ लालू का फैसला इतनी साल की हुई सजा और साथ लगा जुर्माना

लगातार केस टलने के बाद आज हुआ लालू का फैसला इतनी साल की हुई सजा और साथ लगा जुर्माना

डेस्क- लगातार केस टलने के बाद आखिर आज लालू यादव की सजा का ऐलान हो ही गया चारा घोटाले के मामले में लालू यादव को रांची कोर्ट में साढ़े तीन साल की सज़ा और 5 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है लालू यादव को चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई कोर्ट ने 3.5 साल की सजा दी है लालू को सजा के पांच लाख का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया है।

पढ़े:- इस अंगूठी के पहनने से आप हो सकते है मालामाल

-कोर्ट ने जुर्माना नहीं देने पर लालू को 6 महीने की और सज़ा बढ़ने का आदेश दिया है।

-इसके साथ ही कोर्ट ने दूसरे आरोपी जगदीश शर्मा को 8 साल की सजा के साथ 10 लाख के जुर्माने सुनाया है जुर्माना नहीं देने पर जगदीश शर्मा को एक साल की और सजा में बड़ा दी जाएगी।

पढ़े:- विवादों से घिरी फिल्म पद्मावत की रिलीज़ डेट आ गयी है जानिए किस डेट को रिलीज़ होगी

-साथ ही बाकी आरोपियों को 3.5 साल की सज़ा सुनाई गयी है।

-उनकी सजा को लेकर उनके बेटे ने कहा कि न्यायपालिका ने अपना काम किया हम सज़ा को पढ़कर हाई कोर्ट जायेंगे और उनकी जमानत के लिए अपील करेंगे।

Share this story