जाड़ो में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए इस तेल का यूज़ करे

जाड़ो में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए इस तेल का यूज़ करे

डेस्क- नारियल तेल का यूज़ खाना बनाने से लेकर निखार बढ़ाने में किया जाता है सर्दियों में इसका यूज़ करने से ड्राई स्किन जैसी कई प्रॉब्लमस दूर होती है ये तेल बालो में भी लगाने से बाल सुन्दर दिखने लगते है नरियल तेल से बहुत ही फायदे है हमारी इस खबर में हम आपको बतायेंगे कि कैसे नारियल तेल से कौन-कौन से फायदे है-

पढ़े:- सर्दियाँ आते समय आपके अन्दर आते है ये बदलाव

-नारियल तेल में शक़्कर मिलाकर बॉडी पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। कुछ देर बाद धो लें इस स्क्रब के रोजाना यूज़ करने से शरीर चमकदार बनेगा।

-यह तेल आपका मेकअप हटाने के साथ-साथ त्वचा में जमी गंदगी और बैटीरिया को भी हटाता है एक कॉटन पैड पर नारियल का तेल लगाकर मेकअप छुड़ा कर सकते है।

पढ़े:- इस अंगूठी के पहनने से आप हो सकते है मालामाल

-बालों को घना, चमकदार और खूबसूरत बनाने में नारियल तेल जादू की तरह से काम करता है यह बालों को दिन भर की धूल-मिट्टी व अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाता है हफ्ते में दो से तीन बार अगर आप इस तेल को गुनगुना करके बालों की जड़ों में मसाज करते है तो दो मुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

पढ़े:- अगर आपके पास पॉकेट मनी न हो तो अपनाये ये तरीके

-यह आपकी त्वचा को डिटॉसीफाई करता है और प्रदूषण से बचाता है अगर आप चाहते है कि बदलते मौसम में भी आपकी त्वचा स्वस्थ रहे तो नहाने के बाद त्वचा पर नारियल तेल लगाएं।

Share this story