टैटू और पियरसिंग का आपको शौक है हो जाये सावधान वरना आपको हो सकती है ये बीमारी

टैटू और पियरसिंग का आपको शौक है हो जाये सावधान वरना आपको हो सकती है ये बीमारी

डेस्क- आज के दौर में हर किसी को टैटू बनाने और बॉडी पियरसिंग कराने का शौक होता है ज्यादातर लोग अपने शरीर पर कोई ना कोई टैटू बनाता ही है और अब तो लड़कियों के अलावा लड़के भी बॉडी पर पियरसिंग कराने लग गए है और इन दोनों चीजों का चलन हर जगह तेजी से बढ़ रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं इस ट्रेंड की वजह से आप अपनी सेहत को खतरे में डाल रहे हैं अमेरिकन मेडिकल एकेडमी (एएपी) की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि टैटू और पियरसिंग कराने से आपके शरीर को खतरा हो सकता है आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं कि ये करने से क्या नुकशान हो सकता है आपको-

इसे जरूर पढ़े:-बढ़ती उम्र रुक जाएगी अगर इस तरह से खाएं काली मिर्च

-किशोरावस्था में टैटू और बॉडी पियरसिंग करवाने का बहुत क्रेज होता है लेकिन हम उन सभी को यही सलाह देते हैं कि वो इससे जुड़े किसी भी फैसले को लेने से पहले अपने घरवालों के साथ-साथ किसी बड़े व्यक्ति से इस बारे में बात कर लें।

-टैटू बनवाना जितना महंगा है उतना ही महंगा टैटू को हटवाना भी होता है साथ ही इसका नेगेटिव असर इंसान की जबान और दांत में हो सकता है।

-इस दौर में टैटू और पियरसिंग का खूब चलन है लेकिन इससे नौकरी के अवसरों को खो देने के साथ-साथ बीमारी और इंफेक्शन होने का भी डर बड़ जाता है।

इसे जरूर पढ़े:-लम्बाई को दुगनी रफ़्तार में बढ़ाने के लिए अपनाये यह टिप्स

-अगर आप टैटू या फिर पियरसिंग करवाते है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका सैलून साफ और अच्छा हो साथ ही झ्यान रहें कि सैलून को सरकार द्वारा भी लागू किया जाना चाहिए और ग्राहकों को टैटू वाले एरिया की देखभाल कैसे करनी चाहिए इस बात की जानकारी भी जननी चाहिए।

-टैटू पर विचार कर रहे किसी भी व्यक्ति को सोच लेना चाहिए कि किसी तरह की कोई मेडिकेशन नहीं ले रहे हों और साथ ही उनकी वैक्सीनेशन भी पूरे हो चुकी हो।

-ये भी ध्यान रखें कि टैटू और पियरसिंग करवा कर आप अपनी इम्‍यूनिटी के साथ समझौता कर रहे हैं।


Share this story