इस ऐप से करे बिना इन्टरनेट के दिल ख़ोल कर करे चैट

इस ऐप से करे बिना इन्टरनेट के दिल ख़ोल कर करे चैट

डेस्क- अब आप अगर नेट पैक नही करा पा रहे है और किसी से चैट करना है तो परेशान मत हो क्यूंकि आपके लिए एक बहुत ही शानदार फीचर आ गया है ये फीचर हाइक ने अपने यूजर को तोहफे में दिया है इस ऐप से अब आप बिना इन्टरनेट के चैट कर सकेंगे जी हाँ मैसेजिंग एप हाइक ने अपनी नई सर्विस टोटल को शुरू करने का ऐलान किया है यह सर्विस एंड्रॉयड फोन यूजर्स को बिना इंटरनेट डाटा के चैट करने जा रहा है न्यूज़ पढ़नें, ट्रेन टिकट बुक करने, पेमेंट करने तथा पैसों को ट्रांसफर करने की सुविधा दी गयी है।

पढ़े:-एक नहीं दो भी नही अब चार कैमेरो के साथ ये कंपनी अपने स्मार्टफ़ोन को लांच करने जा रही है

अब व्‍हाट्सएप को कड़ी टक्‍कर देने के लिए हाइक ने अपने यूजर्स को बढ़ाने के लिए ऐसे लोगों को टारगेट किया है जिनकी पहुंच अभी इंटरनेट तक नहीं है हाइक ने अपनी टोटल सर्विस की शुरुआत इंटेक्‍स और कार्बन के सस्‍ते फोन के साथ की है यह बिना 3जी/4जी डाटा के जीएसएम फोन में उपयोग होने वाली यूएसएसडी टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल के लिए किया जा सकता है।

पढ़े:-इस एक्ट्रेस ने अपनी नन्ही पारी को दिया इतना मेहेंगा तोहफा जिसको जानकार आपके होश उड़ जायेंगे

यह वर्जन USSD के ही अपग्रेडेड संस्‍करण पर काम करता है इसे कंपनी ने यूनिवर्सल ट्रांसफर प्रोटोकॉल नाम दिया है यूटीपी हाइक की पेटेंटेड टेक्‍नोलॉजी है जो यूएसएसडी प्‍लेटफॉर्म पर ही स्‍मार्टफोन जैसे फीचर इस्‍तेमाल करने की सुविधा देती है।

पढ़े:-एंड्रॉयड फोन की ये सेटिंग आपके फोटो में चार चाँद लगा देगी

इस सर्विस के लिए हाइक ने एयरटेल, वोडाफोन, एयरसेल और बीएसएनएल जैसी अग्रणी टेलीकॉम कंपनियों के साथ गढ़बंधन किया है इंटेक्‍स और कार्बन फोन के कुछ मॉडलों के खरीददारों को हाइक वॉलेट पर टोटल से साइन-इन करने पर 200 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

Share this story